धनबाद.
झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (जीटा) द्वारा नगर आयुक्त रविराज शर्मा की उपस्थिति में कुल 48 रोड बैरिकेड्स नगर निगम कार्यालय एवं पुलिस उपाधीक्षक (ट्रैफिक) कार्यालय को सौंपा गया. इस अवसर पर जीटा अध्यक्ष अमितेश सहाय, महासचिव राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल, पार्क मार्केट चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव चौरसिया व नगर निगम के पदाधिकारी मौजूद थे. नगर आयुक्त श्री शर्मा ने इसके लिए जीटा को धन्यवाद दिया और आग्रह किया कि यदि संभव हो तो धनबाद में ट्रैफिक व्यवस्था के सफल संचालन के लिए और बैरिकेड्स उपलब्ध करायें. इस पर जीटा की ओर से और बैरिकेड्स देने की सहमति जतायी गयी. अमितेश सहाय एवं राजीव शर्मा ने नगर आयुक्त को बताया कि इस वर्ष भी जीटा की ओर से राजेंद्र सरोवर (बेकार बांध) में 22 जुलाई को सावन की प्रथम सोमवारी को वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट की तर्ज पर शिव महाआरती का कार्यक्रम वाराणसी के आचार्य रणधीर जी एवं उनकी टीम व अन्य कलाकारों द्वारा किया जाएगा. इस पर नगर आयुक्त ने इसकी तैयारी में सहयोग करने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है