जोनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू

जोनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 1:17 AM

धनबाद. डी-नोबिली स्कूल कोड़ाडीह में दो दिवसीय सीआइएससीइ जोनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारंभ किया गया. उद्घाटन डी-नोबिली स्कूल के डायरेक्टर फादर माइकल फर्नांडीस एसजे ने किया. इस प्रतियोगीता में डी-नोबिली स्कूल सीटीपीएस, डी-नोबिली सीएमआरआइ, डी-नोबिली एफआर आइ, सेंट जेवियर बोकारो, डी-नीबिली सिंदरी डी-नोबिली मैथन, डी-नोबिली मुगमा, लोयला तालडांगा, कार्मेल स्कूल धनबाद, डी-नोबिली कोड़ाडीह के बालक तथा बालिका टीम भाग ले रहही है. प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-14 बालिका वर्ग में डी-नोबिली मुगमा की टीम सीटीपीएस को 5-1 से हराकर विजेता बनी. वहीं अंडर-17 वर्ग में डी-नोबिली भूली की टीम ने सीटीपीएस की टीम को को 3-0 से हराकर विजेता बना. अंडर-19 वर्ग में डी-नोबिली कोड़ाडीह की टीम ने सीएमआरआइ की टीम को 15-6 अंक से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि कोड़ाडीह के मुखिया नंदलाल मूर्म ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.

Next Article

Exit mobile version