Dowry murder: जमुई में मृत मिली देवरी की बेटी, गले पर था जख्म, गायब थे गहने, पिता बोले- दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे ससुरालवाले

Dowry murder: मृतका ज्योति के पिता रवींद्र राय ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है. इस बाबत पुलिस से शिकायत की गयी है. रवींद्र ने पुलिस को बताया कि वे लोग बेटी की हत्या की सूचना पर सुबह सात बजे जब पंजराडीह गांव पहुंचे, तो उसका शव कुएं के समीप पड़ा हुआ था. ज्योति के गले पर जख्म का निशान था. उसके शरीर पर कोई जेवरात नहीं था. कहा कि इससे पता चलता है कि सुनियोजित तरीके से गला दबाकर उनकी बेटी की हत्या की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 12:12 AM
an image

जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत कियाजोरी पंचायत के पंजराडीह गांव निवासी भरत राय की 22 वर्षीया पत्नी ज्योति कुमारी का शव घर के बगल के कुएं के पास संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ. मृतका का मायका गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चितरो कुरहा में था.

ज्योति के पिता रवींद्र राय ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है. इस बाबत पुलिस से शिकायत की गयी है. रवींद्र ने पुलिस को बताया कि वे लोग बेटी की हत्या की सूचना पर सुबह सात बजे जब पंजराडीह गांव पहुंचे, तो उसका शव कुएं के समीप पड़ा हुआ था. ज्योति के गले पर जख्म का निशान था. उसके शरीर पर कोई जेवरात नहीं था. कहा कि इससे पता चलता है कि सुनियोजित तरीके से गला दबाकर उनकी बेटी की हत्या की गयी.

उन्होंने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की. उधर, जानकारी मिलने पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के पिता के बयान पर मामले की छानबीन की जा रही है.

गुरुवार को फोन कर ज्योति ने बतायी थी मारपीट की बात

पिता रवींद्र राय ने पुलिस को बताया कि डेढ़ साल पहले ज्योति की शादी पंजराडीह गांव निवासी अशोक राय के पुत्र भरत राय से हुई थी. शादी में क्षमता अनुसार दान-दहेज दिया था. सात माह पूर्व बेटी को पुत्री हुई थी. बाद के दिनों में सास प्रभा देवी, श्वसुर अशोक राय, पति भरत राय, देवर शत्रुघ्न राय, ननद टुनी देवी, नंदोसी बसंत राय दो लाख रुपये दहेज लाने को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे.

उससे आये दिन मारपीट करते थे. जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. ज्योति ने यह बात फोन पर अपनी मां को बतायी थी. मामले में पंजराडीह में पंचायती भी हुई. बावजूद प्रताड़ना का दौर जारी रहा. गुरुवार की अलसुबह तीन बजे ज्योति ने फोन कर मायकेवालों को मारपीट की बात बतायी थी. माता-पिता कुछ करते, इससे पहले शुक्रवार की अलसुबह पांच बजे गांववालों से सूचना मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version