Jamshedpur Police Action स्टंट ड्राइविंग कर वीडियो पोस्ट करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा, माफीनामा वीडियो बनवाकर छोड़ा- देखे वीडियो

स्टंट ड्राइविंग कर वीडियो पोस्ट करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा, माफीनामा वीडियो बनवाकर छोड़ा

By Nikhil Sinha | January 8, 2025 10:00 PM
an image

Jamshedpur Police Action : जमशेदपुर की बिरसानगर थाना की पुलिस ने मंगलवार को सात युवकों को पकड़ा. ये युवक XNR-46 Group के सदस्य हैं, जो स्टंड Driving कर अपनी वीडियो बनाते थे. उसके बाद सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम -फेसबुक पर पोस्ट कर वायरल करते थे. पुलिस ने उनके पास से दो बाइक भी जब्त की. सातों युवकों के परिवार के लोगों को थाना बुलाकर उनके कारनामों के बारे में पुलिस ने बतायी. साथ ही परिजन और युवक दोनों को चेतावनी देकर पुलिस ने छोड़ा. पुलिस ने युवकों से Stant driving नहीं करने और उसके नुकसान के बारे में वीडियो भी बनावाया है. पुलिस उसे वायरल भी उनके ही आइडी से करेगी. स्टंट ड्राइविंग के खिलाफ पुलिस ने सभी पर जुर्माना भी लगाया है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/video-2.mp4

क्या है मामला : पिछले दिनों जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान आम लोगों ने स्टंट ड्राइविंग करने वाले युवकों पर कार्रवाई करने का आवेदन दिया था. इसके अलावे सिटी एसपी कुमार शिवाशीष को व्यक्तिगत तौर पर भी कई शिकायत मिली थी. जिसमें बताया गया था कि युवकाें का एक ग्रुप स्टंड ड्राइविंग कर वीडियो बनाता है और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करता है. शिकायत मिलने के बाद सिटी एसपी ने बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित को इस गिरोह के बारे में पता लगाने का निर्देश दिया. छानबीन कर बिरसानगर थाना प्रभारी ने एक्सएनआर-46 ग्रुप के बारे में पता लगाया. उसके बाद उसके सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने एक्सएनआर-46 ग्रुप के एडमिन राहुल को सबसे पहले पकड़ा. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने परसुडीह के राहरगोड़ा, बागुननगर, सिदगोड़ा समेत अन्य जगहों से ग्रुप के युवक को पकड़ कर थाना लेकर आयी. उसके बाद दो युवकों के पास से बाइक भी जब्त की. पुलिस ने बताया कि ग्रुप में जितने भी लड़के शामिल हैं, सभी स्टंड के दौरान कई बार जख्मी भी हो चुके हैं. कई के पैर का ऑपरेशन भी हो चुका है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/video1.mp4

साताें युवक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द, जुर्माना :

स्टंड ड्राइविंग कर अपनी वीडियो बनाने और उसके बाद सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम -फेसबुक पर पोस्ट कर वायरल करने वाले पकड़े गये सात युवक का driving licence को पुलिस ने कैंसल कर दिया है. इसके अलावे मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सभी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया गया है. उनकी दोनों बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ गये युवक अलग अलग क्षेत्र के है. जिसमें बारीडीह के राहुल लोहार,पियूष डे,कुणाल रक्षित ,अंकित बारिक, मुकेश गोराई, बारीगोड़ा परसुडीह के गोपी जामुदा और अतुल सामंत शामिल है. पुलिस ने युवकों से स्टंट ड्राइविंग नहीं करने और उसके नुकसान के बारे में वीडियो भी बनावाया है. सिटी एसपी ने बताया कि इस प्रकार का पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा. पुलिस इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है.

Exit mobile version