नववर्ष पर 1.15 लाख श्रद्धालु पहुंचे फौजदारीनाथ के दरबार

बिहार, झारखंड व बंगाल के विभिन्न जगहों से बाबा बासुकिनाथधाम पहुंचे लोग

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 6:43 PM

बिहार, झारखंड व बंगाल के विभिन्न जगहों से बाबा बासुकिनाथधाम पहुंचे लोग प्रतिनिधि, बासुकिनाथ पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि व वर्ष 2025 के पहले दिन बाबा फौजदारीनाथ के मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने महादेव के चरणों में शीश झुकाकर अपने नए साल की शुरुआत की. भक्तों ने भोलेनाथ से सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. मंदिर प्रांगण महादेव के जयकारों से गूंज उठा. मंदिर प्रबंधन के अनुसार, करीब 1.15 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा-अर्चना की. मंदिर का पट भोर में साढ़े तीन बजे खोला गया. सरकारी पुरोहितों द्वारा पूजन संपन्न होने के बाद भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश दिया गया. भीषण ठंड और कोहरे के बावजूद श्रद्धालु उत्साह से लबालब दिखे. जलार्पण और पूजा का क्रम सुबह से देर शाम तक जारी रहा. नए साल के विशेष अवसर पर मंदिर परिसर और आसपास के सभी मंदिरों को आकर्षक फूलों से सजाया गया. भक्तों ने पूजा के बाद आरती में भाग लिया, और कतारबद्ध होकर विधिवत पूजन किया. मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर गर्भगृह तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन रात से ही मुस्तैद था. मंदिर क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिसकर्मी और अधिकारी लगातार तैनात रहे. सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी गई. एसडीपीओ अमित कच्छप, सीओ संजय कुमार, और मंदिर प्रभारी बीडीओ कुंदन भगत ने पूरी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया. इस अवसर पर भक्तों की सुविधा के लिए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह निकास गेट पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 321 मरीजों की स्वास्थ्य जांचकी गयी. साथ ही बीपी आदि की जांच कर मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण किया गया. मौके पर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मौजूद थी. 3442 भक्तों ने शीघ्रदर्शनम किया, मंदिर को 10.32 लाख रुपये की आमदनी नए साल पर 3442 भक्तों ने शीघ्रदर्शनम सेवा का लाभ उठाया. इस सेवा के तहत श्रद्धालु 300 रुपये का रसीद टोकन लेकर वीआईपी गेट से गर्भगृह में प्रवेश कर महादेव का जलाभिषेक कर सके. इस व्यवस्था से मंदिर को 10,32,600 रुपये की आय हुई. मंदिर के आसपास कड़ाके की ठंड को देखते हुए अलाव की विशेष व्यवस्था की गई. श्रद्धालु अलाव तापते हुए ठंड से राहत पाते नजर आये. इस व्यवस्था ने भक्तों के अनुभव को और सुखद बनाया. दिनभर मंदिर परिसर “हर-हर महादेव ” के जयकारों से गूंजता रहा. श्रद्धालुओं की भक्ति और उत्साह ने इस दिन को और खास बना दिया. भोलेनाथ के चरणों में प्रार्थना करते हुए भक्तों ने नए साल को सफल और शुभ बनाने की कामना की. एसडीपीओ विधि व्यवस्था को लेकर सजग रहे जरमुंडी एसडीपीओ अमित कच्छप एवं पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने मंदिर क्षेत्र के सभी प्वाइंटों का निरीक्षण किया. मंदिर क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर 250 सुरक्षा बल एवं 50 पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त मंदिर एव उसके आसपास के क्षेत्र में 19 जगहों पर लगायी गयी थी. मंदिर गर्भगृह, हाथी गेट, निकास गेट, समर्पण, क्यू कॉम्पलेक्स, संस्कार भवन गेट, नागनाथ चौक, पानी टंकी, नपं कार्यालय, दुर्गा मंदिर, काली मंदिर बायपास आदि जगहों पर सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version