मजदूरों से निबंधन कराने की अपील
कार्यक्रम . भामस ने रायकिनारी में चलाया जागरूकता अभियान बासुकिनाथ : भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को रायकिनारी पंचायत के विभिन्न गांव में किसानों एवं मजदूरों के साथ बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री शिवशंकर गुप्ता ने मचकोल आदि गांव में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया. कहा मजदूरों […]
कार्यक्रम . भामस ने रायकिनारी में चलाया जागरूकता अभियान
बासुकिनाथ : भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को रायकिनारी पंचायत के विभिन्न गांव में किसानों एवं मजदूरों के साथ बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री शिवशंकर गुप्ता ने मचकोल आदि गांव में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया. कहा मजदूरों का शोषण बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
उसे उसका हक दिलाना पहली प्राथमिकता है. कहा मजदूर देश के निर्माता हैं. इसके बिना कोई भी काम संभव नहीं है. मजदूरों में चेतना एवं जागृति लाने के लिए मजदूरों का निबंधन कराने की बात कही. उन्होंने बाल मजदूरी पर रोक लगे इस पर गांवों में जागरूकता फैलाने की बात कही. मजदूर, किसान एवं गरीबों को सरकार द्वारा मिलने वाले विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी. झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया.
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत छोटे-छोटे काम करने वाले मजदूर, खेतिहर, मजदूर ढ़ाई एकड़ जमीन से कम है जो रिक्शा ठेला आदि चलाते हैं छोटे-बड़े सभी असंगठित मजदूर जिनका निबंधन श्रम विभाग द्वारा किया जायेगा. श्री गुप्ता ने मजदूरों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने एवं इसके निदान के दिशा में सतत प्रयास करने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान बटेश्वर किस्कू ने किया.
मजदूरों का शोषण बरदाश्त नहीं किया जायेगा
श्रमिकों से निर्धारित दर पर ही मजदूरी लेने का आह्वान
भामस के जिला मंत्री शिवशंकर गुप्ता ने कहा कि असंगठित मजदूर श्रम विभाग अपना निबंधन अवश्यक करायें. सरकार द्वारा गरीबी उन्मुलन के लिए सरकार की कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही है. परंतु इसका समुचित लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है. अच्छे दिनों की कल्पना मजदूर, गरीब किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाये बिना संभव नहीं है. निर्धारित दर पर ही मजदूर अपना भुगतान प्राप्त करें. असंगठित मजदूर अपना पंजीयन श्रम विभाग में अविलंब करा लें ताकि मजदूरों को सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त हो सके. मौके पर राधानंद राय, कुंदन यादव, नरेश मंडल, अक्षय यादव, पियूष रंजन, मृणाल झा, जगेश्वर लायक, अंजनी कुमारी, मनोहर लाल मिश्रा, प्रेरणा किस्कु, शांति देवी आदि काफी संख्या में कार्यकर्त्ता मजदूर उपस्थित थे.