तालाब में डुबने से अधेड़ की मौत
रामगढ़ : थाना क्षेत्र के धोबा पंचायत लोहारडीह संताली टोला के 50 वर्षीय लखीराम हांसदा की मौत तालाब में डुबने से हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने सारमी शिवगंगा तालाब से शव को बरामद किया. मृतक की पत्नी बाहा सोरेन ने पुलिस को बताया कि पति मिरगी की बीमारी से ग्रसित था. […]
रामगढ़ : थाना क्षेत्र के धोबा पंचायत लोहारडीह संताली टोला के 50 वर्षीय लखीराम हांसदा की मौत तालाब में डुबने से हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने सारमी शिवगंगा तालाब से शव को बरामद किया. मृतक की पत्नी बाहा सोरेन ने पुलिस को बताया कि पति मिरगी की बीमारी से ग्रसित था. सोमवार को वह घर से स्नान करने के लिए निकला फिर वापस नहीं आया. मृतक की पत्नी ने मिरगी का दौरा पड़ने से डूब कर मरने की आशंका जतायी. साथ ही पुलिस को पोस्टमार्टम करने नहीं दिया. पुलिस ने मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य की उपस्थिति में लिखित आवेदन लेने के बाद शव को परिजनों को हवाले कर दिया.