लटकता मिला विवाहिता का शव
क्राइम. परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, पति गिरफ्तार मृतका देवघर जिले के सारठ की रहने वाली थी शादी के कुछ ही दिन बाद से पति लगातार कर रहा था प्रताड़ित गरीब होनेे के कारण पाना चाहता था उससे छुटकारा दुमका : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमारपाड़ा में 25 वर्षीय मुमताज बीबी का शव घर […]
क्राइम. परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, पति गिरफ्तार
मृतका देवघर जिले के सारठ की रहने वाली थी
शादी के कुछ ही दिन बाद से पति लगातार कर रहा था प्रताड़ित
गरीब होनेे के कारण पाना चाहता था उससे छुटकारा
दुमका : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमारपाड़ा में 25 वर्षीय मुमताज बीबी का शव घर में लटकता हुआ मिला. मृतका देवघर जिले के सारठ की रहने वाली थी. मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि पति और उसके घरवालों द्वारा हत्या कर उसे घर पर ही लटका दिया है. शक के आधार पर पुलिस ने पति सद्दाम हुसैन को हिरासत में लिया है. हालांकि परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिये जाने के कारण नगर थाना में मामला दर्ज नहीं किया जा सका है. जानकारी के अनुसार मुमताज की शादी सात पहले सद्दाम के साथ हुई थी. वर्तमान में वह दो बच्चों की मां होने के साथ ही वह तीन माह की गर्भवती थी. मृतका के मामा गुलाम हुसैन का कहना था कि शादी के बाद से पति लगातार उसे प्रताड़ित किया करता था.
गरीब होने के कारण पति उससे छुटकारा पाना चाहता था तथा दूसरी शादी करना चाहता था. बताया कि मुमताज के साथ पहले मारपीट की गयी. उसके बाद उसे फंदे से लटकार आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया. उसके नाक और मुंह से खून निकल रहा था. मामा के संदेह पर सदर अस्पताल के तीन डाॅक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया. मौत से नाराज मुमताज के मायका से आयी महिलाएं पोस्टमार्टम हाउस में घुस गयी और वहीं पर डेरा डाल दिया. नगर थाना की पुलिस ने सभी को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया. संबंध में नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला खुदकशी का प्रतीत हो रहा है. मृतका के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. पति को हिरासत में लिया गया है. परिजनों की ओर से अब तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.