कार्यपालक पदाधिकारी के कहने पर ही लेता था पैसा: विजय
दुमका : उपयोगिता प्रमाण पत्र के नाम पर संवेदक से रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार मिहिजाम नगर पंचायत के सहायक लिपिक विजय सिंह को गुरुवार को विशेष निगरानी की अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जायेगा. निगरानी एसपी सुदर्शन मंडल ने आरोपित से पूछताछ करने के बाद बताया कि आरोपित ने […]
दुमका : उपयोगिता प्रमाण पत्र के नाम पर संवेदक से रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार मिहिजाम नगर पंचायत के सहायक लिपिक विजय सिंह को गुरुवार को विशेष निगरानी की अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जायेगा. निगरानी एसपी सुदर्शन मंडल ने आरोपित से पूछताछ करने के बाद बताया कि आरोपित ने स्वीकार किया है कि वह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के कहने पर ही पैसा लिया करता है. मिलने वाले पैसे का एक फीसद हिस्सा खुद रखता है और तीन फीसद पदाधिकारी को देता था.
कार्यपालक पदाधिकारी के कहने पर…
एसपी ने कहा कि निगरानी सबुत के आधार पर कार्रवाई करती है. पदाधिकारी के खिलाफ ऐसा कोई सबुत नहीं मिला, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा सकती है. अगर जांच में उनके खिलाफ कुछ ठोस प्रमाण मिला तो वे भी कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं.
एसीबी एसपी की पूछताछ में सहायक लिपिक ने खोले राज