बिजली, पानी व चिकित्सा रहेगा फोकस

श्रावणी मेला 2017. सफल संचालन को लेकर मंदिर न्यास समिति ने बनायी रणनीति बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2017 के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को मंदिर न्यास समिति की बैठक संस्कार सह प्रशासनिक भवन सभागार में हुई. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, सचिव सह अनुमंडलाधिकारी जयप्रकाश झा ने मेले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 4:51 AM

श्रावणी मेला 2017. सफल संचालन को लेकर मंदिर न्यास समिति ने बनायी रणनीति

बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2017 के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को मंदिर न्यास समिति की बैठक संस्कार सह प्रशासनिक भवन सभागार में हुई. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, सचिव सह अनुमंडलाधिकारी जयप्रकाश झा ने मेले के सफल संचालन को लेकर कई अहम फैसले लिये. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, नगर पंचायत बासुकिनाथ सहित अन्य विभाग के अधिकारियों से कार्य प्रगति पर समीक्षा की.
निर्माणाधीन जलार्पण काउंटर, नीर निबटान हेतु निर्माणाधीन आरसीसी नाला मंदिर परिसर में चल रहे मरम्मत कार्य की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया. डीसी ने 20 जून तक सभी तरह का कार्य पूरा करा लेने का सख्त निर्देश दिया. डीसी ने सिविल सर्जन विनोद कुमार साहा एवं चिकित्सा प्रभारी विजयकांत तिवारी को मेले में चिकित्सा की बेहतर व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. सीएस ने कहा मेले में ऑक्सीजन सीलिंडर, एबुलेंस एवं दवा की समुचित व्यवस्था रहेगी.
साफ-सफाई पर विशेष जोर
नगर पंचायत बासुकिनाथ को मंदिर के आसपास व मेला क्षेत्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा मेले में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रहेगा. कार पड़ाव कचरा डंपिंग से अविलंब कचरे को हटाने का निर्देश दिया. वन विभाग के गेस्ट हाउस को हमेशा साफ सुथरा रखने की बात कही. नपं क्षेत्र के सभी चार सौ चापाकल की अविलंब मरम्मत कराने की बात कही. नपं को चार टेंकर क्रय करने का निर्देश दिया.
मुख्य पथों की मरम्मत कराने का निर्देश
डीसी ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता एवं राष्ट्रीय उच्च पथ निर्माण विभाग के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि दुर्घटना की संभावना को देखते हुए सभी मुख्य पथों की अविलंब मरम्मत कराना सुनिश्चित किया जाये. पथों पर पड़नेवाले तीखे मोड़ों एवं अन्य संवेदनशील स्थलों पर अधिक से अधिक संख्या में साइनेज, छेलीनेटर, रेडियम आदि लगाने की बात कही. दुर्घटना के संभावित स्थलों पर रोड ब्रेकर लगाने का निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version