लापरवाही मामले में पंस व रोजगार सेवक से मांगा स्पष्टीकरण

रानीश्वर : प्रखंड के विकास भवन में शुक्रवार को बीडीओ कौशल कुमार मनरेगा व पीएम आवास की प्रगति को लेकर कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की़ जिसमें मनरेगा के जॉबकार्ड वेरिफिकेशन, जियो टैग, मजदूरों को शत प्रतिशत काम देने आदि के बारे में समीक्षा की गयी. बैठक में बिलकांदी व तालडंगाल पंचायत की प्रगति सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 9:56 AM

रानीश्वर : प्रखंड के विकास भवन में शुक्रवार को बीडीओ कौशल कुमार मनरेगा व पीएम आवास की प्रगति को लेकर कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की़ जिसमें मनरेगा के जॉबकार्ड वेरिफिकेशन, जियो टैग, मजदूरों को शत प्रतिशत काम देने आदि के बारे में समीक्षा की गयी.

बैठक में बिलकांदी व तालडंगाल पंचायत की प्रगति सबसे कम रहने से वहां के पंचायत सचिव व रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण मांगा गया़ इसके पहले भी कई बार इन पंचायत के पंचायत सचिवों व रोजगार सेवकों पर स्पष्टीकरण मांगा गया है़ इसके अलावा कई और पंचायतों में भी मनरेगा का प्रगति धीमी रहने पर कर्मियों पर फटकार लगायी गयी. बैठक में मनरेगा के बीपीओ संजीव प्रसाद, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version