सजायाफ्ता कैदी की इलाज के दौरान मौत
मृतक बिहार के बांका जिले के औढ़य गांव का रहने वाला पत्नी की हत्या मामले में काट रहा था सजा 15 सालों से दुमका जेल में था बंद दुमका : दुमका सेंट्रल जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी 65 वर्षीय शंकर प्रसाद घोष की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक बिहार के बांका […]
मृतक बिहार के बांका जिले के औढ़य गांव का रहने वाला
पत्नी की हत्या मामले में काट रहा था सजा
15 सालों से दुमका जेल में था बंद
दुमका : दुमका सेंट्रल जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी 65 वर्षीय शंकर प्रसाद घोष की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक बिहार के बांका जिले के औढ़य गांव का रहने वाला था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया. सदर अस्पताल में नौ दिन से वह भर्ती था. अस्पताल में ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि करीब 20 साल पहले उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. वह उस वक्त देवघर में रहकर काम किया करता था.
अदालत ने आरोपित को आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी. 15 साल से वह दुमका जेल में बंद था. 31 मई को तबीयत खराब होने के कारण उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब से उसका इलाज चल रहा था. सुबह हालत बिगड़ गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद कारा प्रशासन ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया.