स्वयं सेवक डोर-टू-डोर जाकर प्राप्त करेंगे आवेदन

दलाही : जाति-निवासी प्रमाण पत्र के लिए अब छात्रों को चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. स्वयंसेवक द्वारा घर-घर जाकर आवेदन प्राप्त किया जायेगा. जिसको लेकर मसलिया विकास भवन सभागार में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार अभियान 2017 के तहत पंचायत स्वयंसेवकों एवं पंचायत सचिवों का एक विशेष प्रशिक्षण संपन्न हुआ. प्रशिक्षक के रूप में मो मुजफ्फर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 9:58 AM
दलाही : जाति-निवासी प्रमाण पत्र के लिए अब छात्रों को चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. स्वयंसेवक द्वारा घर-घर जाकर आवेदन प्राप्त किया जायेगा. जिसको लेकर मसलिया विकास भवन सभागार में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार अभियान 2017 के तहत पंचायत स्वयंसेवकों एवं पंचायत सचिवों का एक विशेष प्रशिक्षण संपन्न हुआ. प्रशिक्षक के रूप में मो मुजफ्फर अली मौजूद थे़
स्वयंसेवक दल एवं पंचायत सचिव अपने पंचायत के प्रत्येक गांव के घर-घर जाकर आठवीं व उससे उपर आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं का जाति, स्थानीय निवासी एवं आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्राप्त कर प्रज्ञा केंद्र में जमा करेंगे़ बच्चे जो पढ़ाई छोड़ चुके हैं उनका कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण के लिए भी आवेदन स्वयंसेवक को प्राप्त करना है़
मो अली ने जानकारी देते हुए बेसलाइन सूची से मिलाकर छूटे हुए परिवारों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौच मुक्त परिवार करने की बात कही़ मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नरेश रजक, प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी चंडीचरण खां, पंचायत सचिव रवि मंडल, राजीव सोरेन, अविनाश, सुधीर, गौतम, मुर्तजा अली आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version