ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन हरिपुर सड़क किया जाम
आक्रोश. ऑटो किराया बढ़ोतरी का लोगों ने किया विरोध ऑटो किराया बढ़ोतरी पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. इस दौरान ग्रामीणों ने हरिपुर सड़क को जाम कर दिया और कई ऑटो का परिचालन रोक दिया. ग्रामीणों ने ऑटो चालकों पर मनमानी का भी आरोप लगाया है. बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड पुतलीडाबर पंचायत हरिपुर मुख्य मार्ग […]
आक्रोश. ऑटो किराया बढ़ोतरी का लोगों ने किया विरोध
ऑटो किराया बढ़ोतरी पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. इस दौरान ग्रामीणों ने हरिपुर सड़क को जाम कर दिया और कई ऑटो का परिचालन रोक दिया. ग्रामीणों ने ऑटो चालकों पर मनमानी का भी आरोप लगाया है.
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड पुतलीडाबर पंचायत हरिपुर मुख्य मार्ग पर पतसारा गांव के समीप रविवार को ऑटो किराया में बढ़ोतरी को लेकर ग्रामीणों ने रोड पर हंगामा किया तथा रोड जाम कर दिया. काफी संख्या में इस मार्ग पर ऑटो को आने जाने से लोगों ने रोक दिया. ग्रामीण बलदेव मंडल, रायकिसुन मंडल, रेणु देवी, निर्मला देवी आदि ने बताया कि ऑटो चालक मनमाने तरीके से यात्रियों से भाड़े की वसुली करती है. नहीं देने पर ऑटो चालक व संचालक द्वारा यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता है. स्थानीय प्रशासन द्वारा ऑटो का भाड़ा निर्धारित नहीं रहने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है.
लोगों ने बताया कि बासुकिनाथ मंदिर के पास से बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन तक ले जाने का भाड़ा ऑटो चालक द्वारा दस रुपये लिये जाते हैं. इसी तरह हरिपुर, बाराटांड़,सिंहनी आदि गांवों तक पहुंचने में यात्रियों को भाड़े के रूप में ज्यादा पैसा देना विवशता बनी हुई है. रविवार को ऑटो एवं यात्रियों के बीच भाड़े को लेकर कहासुनी हुई. यात्री को ऑटो से जबरन उतार दिया. इस बात पर आक्रोशित लोगों ने रोड जाम किया तथा ऑटो संचालक पर भाड़ा कम करने का दबाब बनाया. सूचना मिलने के बाद जरमुंडी पुलिस जाम स्थल पर पहुंची. लोगों को समझाया बुझाया तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा ऑटो फेयर निर्धारण कराने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया.