रसोइया को मिले नौ हजार मानदेय

विरोध. 15 सूत्री मांग को लेकर रसोइया-सहायिका का धरना-प्रदर्शन, की मांग स्मार पत्र राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा रानीश्वर : अखिल हिंद अग्रगामी महिला समिति एवं विद्यालय रसोइया सह सहायिका संघ के रानीश्वर प्रखंड कमेटी की ओर से मंगलवार को प्रखंड विकास कार्यालय के समक्ष 15 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 4:54 AM

विरोध. 15 सूत्री मांग को लेकर रसोइया-सहायिका का धरना-प्रदर्शन, की मांग

स्मार पत्र राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा
रानीश्वर : अखिल हिंद अग्रगामी महिला समिति एवं विद्यालय रसोइया सह सहायिका संघ के रानीश्वर प्रखंड कमेटी की ओर से मंगलवार को प्रखंड विकास कार्यालय के समक्ष 15 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया गया. धरने के बाद संघ की ओर से 15 सूत्री मांगों का स्मार पत्र राज्यपाल के नाम बीडीओ के माध्यम से सौंपा गया. स्मार पत्र में महिला सशक्तिकरण को लेकर ईमानदार प्रयास करने, विद्यालयों में भोजन बनाने का काम करनेवाली महिलाओं को उचित मान-सम्मान व मेहनताना दिलाने की मांग की गयी. राज्यपाल के नाम सौंपे गये ज्ञापन में रसोइया को नौ हजार मानदेय देने,
केंद्र सरकार प्रायोजित योजना के अंतर्गत महिलाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, रसोहया को प्रताड़ित नहीं करने, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में असहाय बालिकाओं को दाखिला में प्राथमिकता देने, यूनीफाॅर्म उपलब्ध कराने, हर विधवाओं को विधवा सम्मान योजना के अुतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की मांग की गयी. धरने पर बैठी बिटिया मांझी ने बताया कि सरकार ने विद्यालय सचिवों को एमडीएम से मुक्त कर दिया है. फिर भी अधिकांश स्कूलों में सचिव अपने पास ही बैंक खाता चेक बुक आदि रखे हुए हैं. धरने पर मर्शिला सोरेन, रेशमी कुनाई, चांदमुनी वास्की, आरती सोरेन, सरस्वती कोड़ा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version