दुमका : बंदोबस्त पदाधिकारी को हटाने की मांग को लेकर मंत्री को घेरा

undefined संवाददाता दुमका : दुमकाजिला अधिवक्ता संघ ने गुरुवार को यहां के बंदोबस्त पदाधिकारी और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को हटाने की मांग को लेकर समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी के हथियापाथर स्थित आवास का घेराव किया. मंत्री से पहले भी अपनी समस्यायों से अवगत करा चुके अधिवक्ताओं ने कहा कि बंदोबस्त पदाधिकारी मनमानी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 12:25 PM
undefined


संवाददाता


दुमका : दुमकाजिला अधिवक्ता संघ ने गुरुवार को यहां के बंदोबस्त पदाधिकारी और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को हटाने की मांग को लेकर समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी के हथियापाथर स्थित आवास का घेराव किया. मंत्री से पहले भी अपनी समस्यायों से अवगत करा चुके अधिवक्ताओं ने कहा कि बंदोबस्त पदाधिकारी मनमानी कर रहे हैं और नए-नए नियम लागू कर न सिर्फ अधिवक्ता बल्कि रैयतों को परेशान कर रहे हैं. पर्चे के प्रतिलिपि शाखा को बंद कर दिया गया है. नकल नहीं मिलने की वजह से सरकार को राजस्व का भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने आश्वस्त किया है कि इस दिशा में जल्द ही ठोस कार्रवाई होगी. उन्होंने मौके पर ही कार्मिक सचिव निधि खरे से भी फोन पर बात की और शिकायतों को संज्ञान में लेकर तुरंत पहल करने को कहा.



प्रतिनिधिमंडल में गोपेश्वर प्रसाद झा, अरुण कुमार सिन्हा, अमर कुमार मंडल, मनोज कुमार साह, रंजन कुमार सिन्हा, सोमनाथ डे, रविशंकर झा , रविकांत झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version