क्रेन की मदद से चालक को ट्रक से बाहर निकाला

बासुकिनाथ : दुर्घटना के बाद दोनों ट्रक का चालक ट्रक में फंस गया. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी. दोनों ट्रक में फंसे चालक लोगों से जान बचाने की चिल्लाने लगा. लेकिन लोहे के बीच ट्रक चालक इस कदर फंसा हुआ था कि उसे निकालने का प्रयास असफल रहा. सूचना मिलने के बाद पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 4:13 AM

बासुकिनाथ : दुर्घटना के बाद दोनों ट्रक का चालक ट्रक में फंस गया. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी. दोनों ट्रक में फंसे चालक लोगों से जान बचाने की चिल्लाने लगा. लेकिन लोहे के बीच ट्रक चालक इस कदर फंसा हुआ था कि उसे निकालने का प्रयास असफल रहा. सूचना मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. दुमका से क्रेन मंगवाया गया. क्रेन की मदद से ट्रक के अगले हिस्से को लोहे के जंजीर से बांध कर खींचा गया तभी चालक को बाहर निकालना संभव हो पाया.

तब तक काफी देर हो चुकी थी. चालक का दोनों पैर कट कर झूल रहा था. शरीर से काफी खून बह चुका था. पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. लेकिन प्राथमिक उपचार के दौरान छपरा के प्रभात कुमार की मौत हो गयी. पुलिस ने चालक के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंपा. जबकि दूसरे ट्रक के चालक एवं खलासी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया. ज्ञात हो कि खाली ट्रक नं बीआर-21जी/8145 को खलासी चला रहा था तथा चालक सोया हुआ था.

Next Article

Exit mobile version