अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश

मेला क्षेत्र में गंदगी न फैलाने का आह्वान बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2017 के सफल संचालन को लेकर मंदिर न्यास समिति सचिव सह अनुमंडलाधिकारी जयप्रकाश झा ने शुक्रवार को बासुकिनाथ में तैयारी जायजा लिया. शिवगंगा घाट, मंदिर परिसर के चारों ओर निर्माणाधीण नाला निर्माण, संस्कार मंडप, जलार्पण काउंटर आदि का जानकारी मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 12:25 PM
मेला क्षेत्र में गंदगी न फैलाने का आह्वान
बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2017 के सफल संचालन को लेकर मंदिर न्यास समिति सचिव सह अनुमंडलाधिकारी जयप्रकाश झा ने शुक्रवार को बासुकिनाथ में तैयारी जायजा लिया. शिवगंगा घाट, मंदिर परिसर के चारों ओर निर्माणाधीण नाला निर्माण, संस्कार मंडप, जलार्पण काउंटर आदि का जानकारी मंदिर प्रभारी संजय कुमार दास से अवगत हुए. मंदिर से जुड़े सभी तरह के कार्य समय पूर्व पूरा करा लेने का निर्देश मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास को दिया. मंदिर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी एवं मंदिर परिसर में खराब बिजली वायर को हटाकर नया वायर लगवाने का निर्देश दिया. शिवगंगा के जल को स्वच्छ बनाने के लिए फिटकरी एवं चुना डालने को कहा. मंदिर कार्यालय में श्रावणी मेले से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई.

Next Article

Exit mobile version