पारा शिक्षकों ने सीखा कैशलेस एवं भीम एप की बारीकियां

झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से जरमुंडी प्रखंड के सभागार में दिया गया प्रशिक्षण लोगों को कैशलेस के लिए जागरूक करेंगे पारा शिक्षक बासुकिनाथ : झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से जरमुंडी प्रखंड सभागार में सोमवार को पारा शिक्षकों को कैशलेस एवं भीम एप पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसमें उन्हें कैशलेस लेन- देन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 5:10 AM

झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से जरमुंडी प्रखंड के सभागार में दिया गया प्रशिक्षण

लोगों को कैशलेस के लिए जागरूक करेंगे पारा शिक्षक
बासुकिनाथ : झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से जरमुंडी प्रखंड सभागार में सोमवार को पारा शिक्षकों को कैशलेस एवं भीम एप पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसमें उन्हें कैशलेस लेन- देन को बढ़ावा देने की बात कही गयी. ई- ब्लॉक मैनेजर इलियास किस्कू, पूजा सन्याल एवं पारितोष कुमार ने भीम एप के बारे में विस्तार से बताया. कहा इस एप की सहायता से सुगमतापूर्वक लेन- देन कर सकते हैं. पारा शिक्षकों से लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया. स्कूल में बच्चों को भीम एप की जानकारी देने की बात कही. बैंक में संधारित पैसे को चेक, इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट- क्रेडिट कार्ड एवं ऑनलाइन लेन-देन करने को कहा.
शिक्षकों से इसमें सहयोग करने की बात कही. बताया कि स्मार्टफोन से इंटरनेट और एप के जरिये अधिकतर बैंकिंग सुविधाएं इसके दायरे में आ गयी है. भीम एप, क्रेडिट एवं डेविट कार्ड, पेटीएम, चेक, आरटीजीएस, एनइएफटी, आइएमपीएस, विभिन्न मोबाइल एप का इस्तेमाल कर कैशलेस लेन- देन करने की बात कही. प्रशिक्षण शिविर में सभी पारा शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version