झारखंड इंटर आर्ट्स रिजल्ट : दुमका की अभिलाषा स्टेट में 8 वें स्थान पर
!!संवाददाता, दुमका!! उपराजधानी दुमका की रहने वाली अभिलाषा कुमारी को झारखंड अधिविद्य परिषद् द्वारा जारी इंटरमीडिएट कला संकाय में पूरे राज्य में आठवां सथान प्राप्त हुआ है. अभिलाषा को कुल 403 अंक प्राप्त हुए हैं. टाटा शोरुम चौक के निकट अप्सरा स्टुडियो चलाने वाले गणेश मंडल और गृहिणी सुनीता देवी की पुत्री अभिलाषा बचपन से […]
!!संवाददाता, दुमका!!
उपराजधानी दुमका की रहने वाली अभिलाषा कुमारी को झारखंड अधिविद्य परिषद् द्वारा जारी इंटरमीडिएट कला संकाय में पूरे राज्य में आठवां सथान प्राप्त हुआ है. अभिलाषा को कुल 403 अंक प्राप्त हुए हैं. टाटा शोरुम चौक के निकट अप्सरा स्टुडियो चलाने वाले गणेश मंडल और गृहिणी सुनीता देवी की पुत्री अभिलाषा बचपन से ही मेधावी है. वह प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा रही है. उसकी सफलता पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य वाल्मिकी सिंह ने खुशी जतायी है. उन्होंने कहा कि अभिलाषा से ऐसी उम्मीद विद्यालय को थी.
आइएएस बनना चाहती हैं अभिलाषा
अभिलाषा ने बताया कि वह आइएएस बनना चाहती है. उसने ग्रेजुएशन करने के लिए बीएचयू में भी आवेदन किया है. ग्रेजुएशन के साथ-साथ वह यूपीएससी की भी वहीं रहकर तैयारी करेगी. उसने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों, माता-पिता तथा चाचा दिनेश मंडल को दिया है. ड्राइंग बनाना और डिबेट में भाग लेना उसे पसंद है. कई पुरस्कार उसने जीते हैं. मैट्रिक में भी वह इसी स्कूल से स्कूल टॉपर रही थी.
स्वाध्याय व दृढ़ ईच्छाशक्ति से मिली सफलता
अभिलाषा ने बताया कि उसने स्वाध्याय पर जोर दिया. पूरे सिलेबस की पढ़ाई उसने की थी. शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन तथा मजबूत व दृढ़ ईच्छाशक्ति ने यह सफलता दिलाने में मदद की. उसने बताया कि यह धारना गलत है कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं होती. मेरा मानना है कि सरकारी स्कूलों में ज्यादा समर्पित भाव से शिक्षक पढ़ाते हैं.