बिजली बिना अनाज का वितरण प्रभावित

दूर-दराज से आये लोगों को मशीन ठीक से काम नहीं करने की वजह लौटना पड़ रहा खाली हाथ करीब चार घंटे तक ही बैटरी देता है बैकअप बिजली के अलावे नेटवर्क भी है प्रमुख समस्या रानीश्वर : प्रखंड में बिजली के अभाव में जन वितरण प्रणाली के दुकानों में अनाज वितरण का काम प्रभावित हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 5:49 AM

दूर-दराज से आये लोगों को मशीन ठीक से काम नहीं करने की वजह लौटना पड़ रहा खाली हाथ

करीब चार घंटे तक ही बैटरी देता है बैकअप
बिजली के अलावे नेटवर्क भी है प्रमुख समस्या
रानीश्वर : प्रखंड में बिजली के अभाव में जन वितरण प्रणाली के दुकानों में अनाज वितरण का काम प्रभावित हो रहा है़ यहां मई महीने में जविप्र दुकानदारों को ई पॉस मशीन उपलब्ध करा दिया गया है़ जून महीने से लगभग सभी दुकानदारों द्वारा ई पॉस मशीन के माध्यम से कार्डधारियों के बीच अनाज व अन्य सामग्री वितरण करना शुरू किया गया है पर प्रतिदिन नेटवर्क ठीक से काम नहीं करने तथा बिजली की आंखमिचौनी के कारण अनाज वितरण प्रभावित हो रहा है़ कुमिरदहा के दुकानदार उज्ज्वल कुमार पाल ने बताया कि मशीन एक बार बिजली से चार्ज करने पर करीब चार घंटे तक चलता है़
आसनबनी के दुकानदार सुरेंद्र पांडेय ने बताया कि ई पॉस मशीन के लिए बिजली व नेटवर्क जरूरी है़ कदमा के दुकानदार सुबल मंडल ने बताया कि मशीन में दो ही घंटे तक चार्ज रहता है़ नेटवर्क भी इस क्षेत्र के लिए समस्या है़ साथ ही बिजली नहीं रहने से परेशानी हो रही है़ दूर दराज से अनाज लेने के लिए आनेवाले कार्डधारियों को भी परेशानी हो रही है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विपिन किशोर कुंडलेना ने बताया कि शुरुआती दौर में बहुत सारे डीलरों को मशीन संचालन करने में परेशानी हो रही है़ धीरे-धीरे ठीक हो जायेगा़ लेकिन नेटवर्क व बिजली समस्या का भी समाधान होना जरूरी है़
दुमका : दुमका जिले को 15 अगस्त के डेडलाइन तक कालाजार उन्मूलन जिला बनाने के लक्ष्य को ससमय पूरा कराने के लिए कालाजार उन्मूलन अभियान झारखंड के उपनिदेशक सह नोडल पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय में अभियान की समीक्षा की. उन्होंने तमाम अधिकारियों से कहा कि वे अभियान को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़े. किसी भी स्तर पर कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि सामूहिक कहा कि अभियान सामूहिक प्रयास से ही सफल होगा. इस दौरान उन्होंने आने वाली समस्याओं की भी जानकारी ली और इसे दूर करने का निर्देश दिया.
सरैयाहाट/ रामगढ़. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में मंगलवार को प्रखंड स्तर के डीलरों को भीम एप्प का प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनर रेशमी राज, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजित कुमार सिंह ने बताया गया की भीम एप्प चलाने के लिए स्मार्ट फोन का होना कोई जरूरी नहीं है. साधारण मोबाईल फोन से भी बैंक का लेनदेन और अन्य कार्य किया जा सकता है. मौके पर मिस्त्री टुडू, मुरारी प्रसाद यादव, मुबारक अंसारी, रामदेव बैठा, लक्ष्मण मांझी, सुनिता सिंह, दीपक कुमार, जीवन मंडल, ओमप्रकाश चौधरी, शंकर यादव, रामकिंकर यादव, घनश्याम साह, जमुनाराम यादव, विनोद रजक, सुनील दास, सखी हरिजन, जयनारायण हाजरा, रामधनी दास आदि मौजूद थे. रामगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार विकास भवन मे ई मैनेजर सूरज कुमार द्धारा कैशलेस के तहत भीम एप्प की जानकारी डीलरों को दी गयी.

Next Article

Exit mobile version