अब सभी पदाधिकारी लेंगे ऑनलाइन छुट्टी
निर्देश. डीसी मुकेश कुमार ने अवकाश लेने के लिये नया सिस्टम किया प्रभावी अगले शुक्रवार तक लागू हो जायेगी व्यवस्था समाहरणालय और परिसदन होगा सीसीटीवी कैमरे से लैस पेपरलैस की ओर भी कदम बढ़ायेगा जिला प्रशासन, शुरुआत समाहरणालय से जिले में अवैध खनन किसी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा दुमका : दुमका के डीसी […]
निर्देश. डीसी मुकेश कुमार ने अवकाश लेने के लिये नया सिस्टम किया प्रभावी
अगले शुक्रवार तक लागू हो जायेगी व्यवस्था
समाहरणालय और परिसदन होगा सीसीटीवी कैमरे से लैस
पेपरलैस की ओर भी कदम बढ़ायेगा जिला प्रशासन, शुरुआत समाहरणालय से
जिले में अवैध खनन किसी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा
दुमका : दुमका के डीसी मुकेश कुमार ने कहा है कि सोमवार से सभी पदाधिकारियों को छुट्टी के लिए अब ऑनलाइन ही आवेदन देना होगा. इसके लिए एक नया सिस्टम प्रभावी होगा. अगले शुक्रवार तक सभी कर्मचारियों के लिए भी यह व्यवस्था लागू कर दी जायेगी. उन्होंने सूचना भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जल्द ही पूरा समाहरणालय और परिसदन भी सीसीटीवी के दायरे में लाया जायेगा. ताकि हर आने-जाने वाले शख्स पर नजर रखी जा सके. इससे कर्मियों-पदाधिकारियों पर भी नजर रखी जा सकेगी
और कार्य में और पारदर्शिता आयेगी और लोगों के साथ ही साथ विभाग की भी परेशानी दूर होगी. गंदगी फैलाने वाले पर भी नजर रखी जा सकेगी. लोग सजग रहेंगे. उन्होंने बताया कि यह दौर डिजिटल क्रांति का है. इसलिए दुमका समाहरणालय को पेपरलैस किया जायेगा. शुरुआत खुद उनके दफ्तर से होगा, बाद में एसडीओ और ब्लॉक में भी ऐसी व्यवस्था अपनायी जायेगी. इसके लिए जैप-आइटी से बात की गयी है. श्री कुमार ने कहा कि ऐसे प्रयास से हम आनेवाले वक्त में समाहरणालय को आइएसओ सर्टिफाइड कराने में भी कामयाब होंगे.
दुमका को बनायेंगे स्वच्छ
डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि दुमका जिले को स्वच्छ दुमका बनाने की भी वे मुहिम बनायेंगे. लोग शौचालय का उपयोग करें. इस पर ज्यादा फोकस किया जायेगा. दुमका नगर परिषद को भी ओडीएफ बनवाने की पहल होगी. बुधवार को उन्होंने इस बाबत स्वच्छ भारत मिशन के तमाम पदाधिकारियों एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलायी है.
अवैध खनन बरदाश्त नहीं
डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि जिले में अवैध खनन किसी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. सख्ती से इस मामले में कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि हालांकि दुमका में बहुत सीमित क्षेत्र में अवैध खनन होता है, लेकिन उस पर ठोस कार्रवाई होगी. जल्द ही इसके लिए टॉस्क फोर्स की बैठक की जायेगी. उन्होंने कहा कि आज के अखबारों में पत्थर खदान में हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत के मामले को उन्होंने संज्ञान में लिया है तथा खनन पदाधिकारी को मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है.
समस्याओं पर होगी तुरंत कार्रवाई, निदान केंद्र बनेगा
डीसी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जनता से संवाद कायम करने की उनकी भरपूर कोशिश रहेगी. वे कोशिश करेंगे कि अनिर्णय की स्थिति नहीं रहे और अनुपालन में विलंब न हो. इसलिए चाहेंगे कि लोग अपनी शिकायत-परेशानी को लेकर उन तक पहुंचे. फीडबैक दें. उन्होंने कहा कि निदान केंद्र बनाकर लोगों की समस्याओं को संबंधित विभाग तक भेजने की त्वरित पहल होगी. उसके साथ-साथ समस्याओं का निदान भी कराया जायेगा.
दुमका में भी स्कूलों में पहुंच लेंगे क्लास
2009 बैच के आइएएस डीसी मुकेश कुमार पाकुड़ के एसडीओ रहने के अलावा तीन जिलों में डीसी तथा राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक के दायित्व पर रह चुके हैं. पहले भी वे इन जिलों में स्कूलों में पहुंच बच्चों को पढ़ाने का काम करते रहे हैं. श्री कुमार ने कहा कि उनकी भी कोशिश होगी कि ऐसे कुछ स्कूलों में वे पढ़ायें. उन्होंने प्लस टू गर्ल्स स्कूल दुमका में जल्द ही क्लास लेने पहुंचने की भी इच्छा जतायी. बातचीत के दौरान उपनिदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा मौजूद थे.