अलग-अलग हादसे में दो की गयी जान

सदर अस्पताल समक्ष स्काॅर्पियो से न्यू बांधपाड़ा के एक युवक की जान चली गयी वहीं रिया रमन लाइन होटल के पास पागल बाबा बस के खलासी की हाइवा से दबकर हो गयी मौत दुमका : उपराजधानी दुमका में सड़क हादसे में लगातार वृद्धि हो रही है. बीती रात जहां सदर अस्पताल के सामने एक स्काॅर्पियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 5:50 AM

सदर अस्पताल समक्ष स्काॅर्पियो से न्यू बांधपाड़ा के एक युवक की जान चली गयी

वहीं रिया रमन लाइन होटल के पास पागल बाबा बस के खलासी की हाइवा से दबकर हो गयी मौत
दुमका : उपराजधानी दुमका में सड़क हादसे में लगातार वृद्धि हो रही है. बीती रात जहां सदर अस्पताल के सामने एक स्काॅर्पियो ने न्यू बांधपाड़ा मुहल्ले के एक युवक राजशेखर भगत की जान ले ली, वहीं रिया रमन लाइन होटल के पास अहले सुबह एक अन्य हादसे में पागल बाबा बस के खलासी की मौत हो गयी. खलासी संतोष दत्ता जरमुंडी-बासुकिनाथ का रहने वाला था और कोलकाता वाली गाड़ी से दुमका लौटा था. जानकारी के मुताबिक बस को एक हाइवा ने ठोकर मार दी
और उसके बाद गिट‍्टी लदा हाइवा वहीं पलट गया. इस हादसे में बस का खलाही हाइवा के नीचे दब गया, जिससे उसके शव क्षत-विक्षत हो गये. शव इस कदर दब गया था कि पुलिस-प्रशासन को इस शव को निकलवाने में काफी परेशानी हुई. मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में बस का चालक किसी तरह बच पाया. उसका नाम मो जहांगीर है. उसे भी अस्पताल में भरती कराया गया है.
दवा लेने आया था राजशेखर
मिली जानकारी के मुताबिक न्यू बांधपाड़ा मुहल्ले के चंद्रशेखर भगत के पुत्र राजशेखर रात के 12 बजे के करीब बहन के लिए दवा लाने गया था. इसी दौरान 12.10 बजे चंद्रशेखर को खबर मिली की उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है. पहुंचे तो देखा कि स्काॅर्पियो सड़क पर पलटी हुई थी और उनका बेटे का शव अस्पताल की चहारदीवारी से सटा हुआ था. बाइक के परखच्चे उड़ गये थे.
सदर अस्पताल के करीब हुए इस सड़क हादसे में हुई मौत की जानकारी मिलने पर नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित, भाजपा जिला अध्यक्ष निवास मंडल, दुमका की सीओ निशा तिर्की वहां पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. इस दौरान उन्होंने सीओ निशा तिर्की से बातचीत कर पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की भी पहल की. हादसे को रोकने के लिए सदर अस्पताल के समीप ब्रेकर लगवाने का आश्वासन अमिता रक्षित ने दिया.

Next Article

Exit mobile version