छह सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना
बेंच-डेस्क खरीदने के मापदंड का मामलाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में […]
बेंच-डेस्क खरीदने के मापदंड का मामला
दुमका : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्राथमिक शिक्षकों ने जिला अध्यक्ष अगस्टिन हांसदा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया तथा अपनी छह सूत्री मांगों के प्रति पदाधिकारी का ध्यानाकृष्ट कराया. श्री हांसदा ने कहा कि नये शिक्षकों की नियुक्ति से पूर्व सरकार द्वारा आदेश निर्गत था कि नियुक्ति से पूर्व पहले से कार्यरत शिक्षकों को प्रोन्नति दे दी जायेगी, लेकिन नियुक्ति के दो साल बाद भी प्रोन्नति को लंबित रखा गया है. श्री हांसदा ने कहा कि डीएसइ के स्तर से पूरे जिले के स्कूलों में बेंच-डेस्क क्रय करने का आदेश विद्यालय सचिवों को दिया गया.
कनीय अभियंता द्वारा इसके गुणवत्ता की जांच कर भुगतान भी कर दिया गया, लेकिन अब जाकर मापदंड बताया जा रहा है. कुछ सचिवों से स्पष्टीकरण पूछ आर्थिक-मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप शिक्षक नेता ने लगाया. इसके अलावा ग्रेड-4 एवं ग्रेड 7 में प्रोन्नति पानेवाले शिक्षक-शिक्षिकाओं से गृह अंचल में प्राथमिकताओं के साथ तीन विद्यालय की अधीक्षा की मांग किये जाने, वर्षवार प्रोन्नति में सुधार करने, 2012 के बाद प्रोन्नति पाने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक को ग्रेड-3 व ग्रेड 4 के प्रोन्नति से वंचित रखे जाने को लेकर भी सवाल उठाया गया है. धरना कार्यक्रम में प्रमंडलीय प्रधान सचिव महेश्वर राणा, जिला प्रधान सचिव सुरेश प्रसाद राउत, धनंजय कुमार, राजेंद्र साह, नंदलाल यादव, संजय ठाकुर, तारणी महामरिक, मुरली मोहन मंडल, सुखु हेंब्रम, बेंजामिन हांसदा, प्रेमशीला हांसदा, लोबिन हेंब्रम, प्रमोद कुमार, विपिन कुमार जजवाड़े, परमानंद कुमार, दिवाकर यादव, ऐमेली मरांडी, नीलम झा, अमरकांत यादव, अंजनी कुमार, मोहनलाल हेंब्रम, जयप्रकाश यादव, सोनोत बेसरा, धर्मदेव राउत, रविचंद्र मंडल, दिनकर झा, विजय कुमार राय इत्यादि मौजूद थे.