प्रेमी युगल की थाने में करायी शादी
जामा : जामा थाना परिसर में एक प्रेमी जोड़े की शादी थाना प्रभारी फगुनी पासवान की उपस्थिति में करायी गयी. खंटगी के अमित कुमार टुडू एवं प्रियंका सोरेन की बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच प्रियंका ने एक बच्ची को भी जन्म दिया. किसी बात को लेकर दोनों के बीच […]
जामा : जामा थाना परिसर में एक प्रेमी जोड़े की शादी थाना प्रभारी फगुनी पासवान की उपस्थिति में करायी गयी. खंटगी के अमित कुमार टुडू एवं प्रियंका सोरेन की बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच प्रियंका ने एक बच्ची को भी जन्म दिया. किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गयी तथा अमित शादी करने से इनकार करने लगा. इस बात को लेकर गांव में पंचायती भी हुई पर अमित शादी करने को तैयार नहीं था. बात जामा थाना तक पहुंची. जामा थाना प्रभारी की पहल पर दोनों पक्ष के साथ-साथ अमित भी शादी को मान गया तथा थाना परिसर में ही हिन्दू रीति रिवाज से शादी संपन्न कराया गया.
29 जून तक जमा करें आधार संख्या : रामगढ़. प्रखंड के 27 पंचायतों मे विभिन्न पेंशनधारियों द्वारा अपना आधार व बैंक खाता संख्या जमा नही करने के कारण 546 पेंशनधारियों का भुगतान लंबित है. इस मामले में सीओ रमा रविदास ने अपने चारों राजस्व कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के पेंशनधारियों से आधार व बैंक खाता संख्या संग्रह कर 29 जून तक अंचल कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है.
