भीम एप्प व कैशलेस का मिला प्रशिक्षण
काठीकुंड : प्रखंड मुख्यालय स्थित विकास भवन में भीम एप्प व कैशलेस का प्रशिक्षण जल सहियाओं व महिला मंडल की सदस्यों को दिया गया. काठीकुंड इ गवर्नेंस कार्यालय के इ ब्लॉक मैनेजर अनुराज टुडू द्वारा एप्प के प्रयोग, कैशलेस ट्रांजेक्शन के महत्व व उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी. श्री टुडू ने बताया कि […]
काठीकुंड : प्रखंड मुख्यालय स्थित विकास भवन में भीम एप्प व कैशलेस का प्रशिक्षण जल सहियाओं व महिला मंडल की सदस्यों को दिया गया. काठीकुंड इ गवर्नेंस कार्यालय के इ ब्लॉक मैनेजर अनुराज टुडू द्वारा एप्प के प्रयोग, कैशलेस ट्रांजेक्शन के महत्व व उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी. श्री टुडू ने बताया कि 15 जून से प्रारंभ हुए प्रशिक्षण के दौरान कृषक मित्र, मत्स्य मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पीडीएस डीलर के साथ ही पारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.