नाला-मसलिया के बीच सभी पोल शिफ्ट करें

दुमका : साज द्वारा बनाये जा रहे सड़कों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने हर हाल में नाला-मसलिया पथ पर 30 जून तक सभी विद्युत पोल शिफ्ट करने का निदेश कार्यपालक अभियंता को दिया है. उपायुक्त ने कहा कि भूमि अर्जन हो या कोई अन्य पहलू सभी कार्य निश्चित टाइम लाइन में किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2017 4:02 AM

दुमका : साज द्वारा बनाये जा रहे सड़कों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने हर हाल में नाला-मसलिया पथ पर 30 जून तक सभी विद्युत पोल शिफ्ट करने का निदेश कार्यपालक अभियंता को दिया है. उपायुक्त ने कहा कि भूमि अर्जन हो या कोई अन्य पहलू सभी कार्य निश्चित टाइम लाइन में किया जाय.

श्रावण माह से पहले हंसडीहा-नोनीहाट पथ को पूरी तरह कांवरियों के अनुकूल करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया. उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी की वे इस पथ के कार्य के प्रगति का पर्यवेक्षण करें. बैठक में इइ आरसीडी घनश्याम कुमार अग्रवाल, आइटीएल के मैटरियल इंजीनियर राम सुमिरन शर्मा, आरसीपीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर कुमार राजेश आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version