सरैयाहाट में भी मजदूरों की राशि की हुई हेराफरी
सरैयाहाट : प्रखंड के रक्सा गांव में शनिवार को मनरेगा योजना का सामाजिक अंकेक्षण व जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गयी़ जिसमें बताया गया कि सामाजिक अंकेक्षण टीम के सदस्य सात दिनों तक पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर मनरेगा योजना के तहत निर्मित सभी तरह की योजनाओं का भौतिक जांच की. साथ ही ग्रामीण […]
सरैयाहाट : प्रखंड के रक्सा गांव में शनिवार को मनरेगा योजना का सामाजिक अंकेक्षण व जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गयी़ जिसमें बताया गया कि सामाजिक अंकेक्षण टीम के सदस्य सात दिनों तक पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर मनरेगा योजना के तहत निर्मित सभी तरह की योजनाओं का भौतिक जांच की. साथ ही ग्रामीण व मजदूरों से वार्तालाप कर जॉब कार्ड व नियमित मजदूरी भुगतान के बारे में विस्तृत जानकारी ली़ कार्यक्रम में सभी मुद्दों को बारी-बारी से रखा गया़
जिसमें कई मजदूरों का जॉब कार्ड अपडेट नहीं होने, कार्यस्थल पर स्वच्छ पेयजल व मेडिसिन कीट नहीं देने, कई मजदूरों का जॉब कार्ड नहीं बनना, ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के मिली भगत से मजदूरों की राशि हेराफेरी किये जाने का मामला आया, मजदूरों को कुछ राशि देकर उसके खाते से निकासी करवा लेने आदि कई गड़बड़िया सामने आयी. हालांकि जनसुनवाई में कई मुददे एक सप्ताह के अंदर ठीक करने का निर्देश दिया गया. जनसुनवाई प्रखंड के कोरदाहा, धौनी केन्दुआ पंचायत में भी आयोजित की गयी थी.