14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकीदतमंदों ने मांगी अमन व शांति की दुआ

जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में हर्ष व उल्लास के साथ ईद मनायी गयी. जिले के दुधानी ईदगाह के अलावा जामा मसजिद, दुधानी मसजिद आदि स्थानों पर एक साथ हजारों रोजेदारों ने ईद की नमाज अता की. दुमका : उपराजधानी दुमका में ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. दुधानी ईदगाह के […]

जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में हर्ष व उल्लास के साथ ईद मनायी गयी. जिले के दुधानी ईदगाह के अलावा जामा मसजिद, दुधानी मसजिद आदि स्थानों पर एक साथ हजारों रोजेदारों ने ईद की नमाज अता की.

दुमका : उपराजधानी दुमका में ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. दुधानी ईदगाह के आलावा जामा मसजिद, दुधानी मसजिद, डंगालपाड़ा, खिजुरिया, श्रीअमड़ा सहित अन्य मसजिदों में ईद की नमाज अता करने के लिए भारी तादाद में लोग पहुंचे. नमाज अता करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी तथा दावत दिया. लोगों ने सेवइयां, मिठाई, गोश्त का जमकर मजा लिया. छुट्टी को लेकर बाजार में भी खूब चहल-पहल रही.

रानीश्वर व टोंगरा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार को शांति पूर्ण तरीके से ईद मनाया गया़ विभिन्न ईदगाहों पर सुबह 8 बजे ही ईद की नमाज अता की गयी. इसके बाद एक दूसरे से गले मिल कर बधाई दी़ प्रखंड के हामिदपुर, लकड़ाघाटी, तसरकाटा, डुमरा, वृंदावनी, बांसकुली, हरखी, मानिकडीह, मोहुलबोना, धानभाषा, पाटजोड़, आसनबनी, कलाकाटा आदि गांवों में नमाज अदा किया गया़ इसको लेकर प्रशासन सतर्क दिखे़

मसलिया में प्रखंड क्षेत्र के मुसलिम समुदाय गांवों में सोमवार को ईदगाह की नमाज अता की गयी. प्रखंड क्षेत्र के खुटोजोरी, बड़ाडुमरिया, धोवाडंगाल, मुर्गीमोड़, सिदपहाड़ी, पिपरा, हथियापाथर, जरगड़ी व सुग्गापहाड़ी गांव में ईद का त्योहार मनाया गया. वहीं गांव की महिलाओं ने अपने-अपने घरों में नमाज अता की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें