झुंड से बिछड़े हाथी ने तोड़ा घर

रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के भातुड़िया बी एवं कंजवै पंचायत के दर्जनों ग्रामों के ग्रामीण मंगलवार की रात जंगली हाथी के आतंक से भयभीत रह़े झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने भतुड़िया बी पंचायत के शंकरपुर गांव मे ललिता देवी का घर मंगलवार की रात में तोड़ दिया़ ललिता के पति शंकर पंडित ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 5:20 AM

रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के भातुड़िया बी एवं कंजवै पंचायत के दर्जनों ग्रामों के ग्रामीण मंगलवार की रात जंगली हाथी के आतंक से भयभीत रह़े झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने भतुड़िया बी पंचायत के शंकरपुर गांव मे ललिता देवी का घर मंगलवार की रात में तोड़ दिया़ ललिता के पति शंकर पंडित ने बताया कि हाथी ने घर मे रखे हुए लगभग चार क्विंटल धान तथा 60 किलो आलू को घर से बाहर निकाल कर चट कर लिया़.

वहीं हाथी द्वारा दीवार ढ़हाये जाने से बिक्री के लिए घर में तैयार कर रखे गये, लगभग एक हजार रुपये की मिट्टी के बरतन भी टूट गय़े जिस समय हाथी घर तोड़ रहा था उस वक्त शंकर पंडित की मां रूकमणी देवी अपनी पोती के साथ घर में सोई हुई थी़ इसके अलावा हाथी ने दोपहड़ी नदी के किनारे दर्जनों खेतों मे लगे गेहुं एवं अरहर की फसल को भी बरबाद कर दिया़.

हाथी के गांव मे आने की खबर सुनकर आसपास के गांव के ग्रामीणों ने आग जलाकर हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ दिया़ सूचना पाकर बुधवार की सुबह शंकरपुर पहुंचे बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह तथा प्रमुख शिवलाल मरांडी ने राजस्व कर्मचारी के द्वारा नुकसान का आकलन करा कर पीड़ितों को वन विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है़.

Next Article

Exit mobile version