रसोई घर में रहते हैं सचिव

किचन शेड पर सचिव के परिजनों का कब्जा बासुकिनाथ : सरकार जहां शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न् भोजन कराने का निर्देश देती है वहीं जरमुंडी प्रखंड के ज्यादातर स्कूलों में बच्चों को मध्याह्न् भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं मिलता है. जो जांच का विषय है. प्रखंड में मध्याह्न् भोजन योजना लूट की योजना बन कर रह गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 5:20 AM

किचन शेड पर सचिव के परिजनों का कब्जा

बासुकिनाथ : सरकार जहां शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न् भोजन कराने का निर्देश देती है वहीं जरमुंडी प्रखंड के ज्यादातर स्कूलों में बच्चों को मध्याह्न् भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं मिलता है. जो जांच का विषय है. प्रखंड में मध्याह्न् भोजन योजना लूट की योजना बन कर रह गयी है. प्रखंड के राजा सिमरिया पंचायत के उत्क्रमित विद्यालय परसातरी में खुले में मध्याह्न् भोजन बनाया जाता है. बच्चों को गुणवत्तारहित भोजन मिलता है.

जिससे स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. ग्रामीण नरेश कुंवर, संतोष कुमार मांझी, किशन पुजहर, फूलचंद्र मांझी, राजकिशोर कुंवर, लक्ष्मण मांझी, जागो देवी, सविता देवी, सुगिया देवी, सुनीता देवी आदि ने बताया कि स्कूल का रसोई घर सचिव के परिजनों ने दो वर्षो से अतिक्रमण कर रखा है.

Next Article

Exit mobile version