निबटाये गये 116 मामले

मेगा अदालत के दूसरे दिन रही लोगों की भीड़ दुमका : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष रेवती रमण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित मेगा लोक अदालत के दूसरे दिन 116 मामलों का निष्पादन किया गया. प्राधिकार के सचिव राधाकृष्ण ने बताया कि विभिन्न मामलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 5:21 AM

मेगा अदालत के दूसरे दिन रही लोगों की भीड़

दुमका : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष रेवती रमण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित मेगा लोक अदालत के दूसरे दिन 116 मामलों का निष्पादन किया गया. प्राधिकार के सचिव राधाकृष्ण ने बताया कि विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए कुल 10 बेंच गठित किये गये हैं.

पहले बेंच में कुटुंब न्यायालय के प्रधान जज राम नरेश मिश्र, अधिवक्ता रेखा प्रसाद एवं सिदो कान्हू हाई स्कूल की निदेशिका सुनीता मुखर्जी, दूसरे बेंच में जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अरुण कुमार सिंह, अधिवक्ता रामजी साह एवं गुंजन कुमारी, बेंच नंबर तीन में सीजेएम एसएन सिन्हा, एपीपी सुभाष मुमरू एवं अधिवक्ता मीरा मंडल, बेंच नंबर चार में एसीजेएम श्रीप्रकाश दुबे, अधिवक्ता मो राजा व एपीपी बाघराय मरांडी, बेंच नंबर पांच में सिविल जज द्वितीय शंभुलाल साव, समाजसेवी सत्येंद्र कुमार सिंह व अधिवक्ता बेबी कुमारी, बेंच नंबर छह में एसडीजेएम सुरेंद्र नाथ मिश्र, एपीपी अजय कुमार साह व अधिवक्ता वीणा सिंह, बेंच नंबर सात में न्यायिक दंडाधिकारी अमरेश कुमार, एपीपी ज्ञानेंद्र झा व अधिवक्ता अनीता मंडल, बेंच नंबर 8 में न्यायिक दंडाधिकारी सचिंद्र बरुवा, अधिवक्ता सिकंदर मंडल व वाणीसेन गुप्ता, बेंच नंबर 9 में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एके सिंह, अधिवक्ता मंटु मुमरू व पीएलए सदस्य शशिलता तथा बेंच नंबर 10 में सेवानिवृत्त न्यायिक पदाधिकारी आरएस सिंह, अधिवक्ता राजेंद्र कुमार एवं उपभोक्ता फोरम के सदस्य रामवृक्ष साह ने सुलह समझौता कराकर मामलों का निष्पादन किया. कुल 116 मामलों का निष्पादन कर 2,99,995 रुपये की वसूली की गयी.

Next Article

Exit mobile version