उच्चकों ने बाइक की डिक्की तोड़ उड़ाये 40 हजार रुपये

बैंक से ही पीछा कर रहे थे बदमाश मौका देख हाथ किया साफ सीसीटीवी में हुआ कैद, पुलिस कर रही पहचान दुमका : नगर परिषद परिसर से गुरुवार को एक युवक के बाइक की डिक्की तोड़कर 40 हजार रुपये उड़ा लिये. उचक्कों की तसवीर सीसीटीवी में कैद भी हुई है, पर वे पकड़े नहीं जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2017 10:33 AM
बैंक से ही पीछा कर रहे थे बदमाश
मौका देख हाथ किया साफ
सीसीटीवी में हुआ कैद, पुलिस कर रही पहचान
दुमका : नगर परिषद परिसर से गुरुवार को एक युवक के बाइक की डिक्की तोड़कर 40 हजार रुपये उड़ा लिये. उचक्कों की तसवीर सीसीटीवी में कैद भी हुई है, पर वे पकड़े नहीं जा सके.
बताया जा रहा है कि घाट रसिकपुर के कृष्णा तुरी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर परिषद से आवास मंजूर हुई थी. दोपहर के वक्त वह बेटे के साथ बाइक से इलाहाबाद बैंक गया और 40 हजार रुपया निकाल कर दोनों नगर परिषद आये. यहां उनलोगों ने पानी के कनेक्शन के लिए जानकारी हासिल की. लौटकर देखा तो डिक्की टूटी मिली और सारा पैसा गायब था. कृष्णा तुरी ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है. जांच के क्रम में पुलिस को सीसीटीवी में बाइक सवार दो युवक नजर आये. पुलिस को शक है कि इन लोगों ने बैंक से पीछा किया और मौका मिलते ही डिक्की तोड़कर पैसा उड़ा लिया. पुलिस इन चेहरों को पहचानने में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version