टायर फटने से बोलेरो पलटा, चार घायल

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे सभी जामा : जामा थाना क्षेत्र के लकड़जोरिया-कमारदुधानी पथ पर विजय बांध के पास एक बोलेरो के पलट जाने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बासुकिनाथ हरिपुर निवासी पलक दत्ता अपने परिवार के आठ लोगों के साथ मसलिया थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 6:43 AM

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे सभी

जामा : जामा थाना क्षेत्र के लकड़जोरिया-कमारदुधानी पथ पर विजय बांध के पास एक बोलेरो के पलट जाने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बासुकिनाथ हरिपुर निवासी पलक दत्ता अपने परिवार के आठ लोगों के साथ मसलिया थाना क्षेत्र के केंदघाटा गांव शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान लकड़जोरिया-कमारदुधानी पथ पर विजयबांध के पास बोलेरो का अगला टायर फट गया. जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
वाहन में सवार पलक दत्ता, पिंकी देवी, दीया दत्ता व हिरारानी दत्ता के सिर में चोट लगी है. वहीं अन्य सवार को आंशिक चोटें लगी. ग्रामीणों की मदद से उक्त लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने इलाज के बाद पलक दत्ता व पिंकी देवी को खतरे से बाहर बताया. वहीं 13 वर्षीय दीया दत्ता व 50 वर्षिय हिरारानी दत्ता को रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version