एक अधिवक्ता हजार के बराबर : साहू

कार्यक्रम . भाजपा के विधि विभाग का प्रमंडलीय सम्मेलन दुमका : भाजपा के विधि विभाग की प्रमंडलीय सम्मेलन रविवार को परिसदन में हुई. सम्मेलन में प्रदेश संयोजक, विनोद कुमार साहू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, प्रदेश सह संयोजक शशांक शेखर भुई उपस्थित थे. श्री साहू ने कहा कि एक अधिवक्ता हजार के बराबर होते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 4:33 AM

कार्यक्रम . भाजपा के विधि विभाग का प्रमंडलीय सम्मेलन

दुमका : भाजपा के विधि विभाग की प्रमंडलीय सम्मेलन रविवार को परिसदन में हुई. सम्मेलन में प्रदेश संयोजक, विनोद कुमार साहू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, प्रदेश सह संयोजक शशांक शेखर भुई उपस्थित थे. श्री साहू ने कहा कि एक अधिवक्ता हजार के बराबर होते हैं. इसलिए अधिवक्ता की क्षमता को मजबूत करना है. कहा कि विधि विभाग में अधिवक्ताओं की भागीदारी तथा हित एवं उनके हित एवं कल्याण के बारे में केंद्र एवं राज्य सरकार निर्णय ले रही है.
अभयकांत प्रसाद ने कहा कि जनसंघ से अधिवक्ताओं का अहम भूमिका रहा है. शशांक शेखर भुई ने कहा संताल परगना तथा दुमका में उच्च न्यायालय के खंडपीठ का शुभारंभ करने के लिए सरकार तैयार है. लेकिन उच्च न्यायालय रांची की भूमिका में तीव्र गति से काम हो तभी संतालपरगना के लोगों को न्याय मिलेगा. जिला अध्यक्ष निवास मंडल ने कहा कि विधि विभाग को मजबूत और धारदार बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है. सम्मेलन में कानून एवं विधि विभाग को मजबूत करने, प्रत्येक माह जिले में बैठक करने, डीएलएसए पैनल में पार्टी अधिवक्ताओं के भागीदारी सुनिश्चित करने आदि पर विचार विमर्श किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता राजीव नयन ने किया. मौके पर अरुण कुमार सिन्हा, अचल कुमार वर्मा, सुकदेव राय, अर्पणा मिश्रा, राजकुमार घोष, संजय कुमार, योगेश चंद्र झा, संजय कुमार झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version