राज्य में तेजी से बदल रहा शैक्षणिक माहौल

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोलीं मंत्री डॉ लुईस दुमका : प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को उपराजधानी दुमका के इंडोर स्टेडियम में किया गया. समारोह में विभिन्न बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले 380 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समाज कल्याण मंत्री डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 4:34 AM

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोलीं मंत्री डॉ लुईस

दुमका : प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को उपराजधानी दुमका के इंडोर स्टेडियम में किया गया. समारोह में विभिन्न बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले 380 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी, सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, उपायुक्त मुकेश कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ एएन पाठक, स्वामी विश्वरुप महाराज एवं जैक के सदस्य अजय कुमार गुप्ता ने इन्हें मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने तमाम मेधावी छात्रों को बधाई दी.
राज्य में बदल रहा…
और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा : दुमका के बच्चों ने साबित किया है कि शिक्षा के मामले में वे पिछड़े नही हैं. भल ही स्कूलों में संसाधनों व शिक्षक कमी है, पर उसके बावजूद की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा अभिभावकों के स्नेह व समर्पण ने उन्हें सफलता के उंचे मुकाम तक पहुंचाया है.
गुंजन पाल राज्य के लिए उदाहरण है : उन्होंने दुमका के जिला स्कूल से मैट्रिक में स्टेट टॉपर रहे गुंजन पाल का उदाहरण दिया कि किस तरह उसने सीमित संसाधन में ही ऐसी सफलता हासिल कर एक संदेश दिया है कि सफलता हासिल करने के लिए संसाधन नहीं सतत परिश्रम, लगन व आत्मविश्वास चाहिए. इस सफलता से उसने दूसरे छात्रों को भी प्रेरित किया है. डॉ लोईस मरांडी ने कहा कि राज्य में शैक्षणिक माहौल तेजी से बदल रहा है. विश्वविद्यालय में भी शैक्षिक परिदृश्य तेजी से बदल रहे हैं. आनेवाले वक्त में दुमका में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आयेगी. उन्होंने विश्वविद्यालय स्तर पर पाठ‍्यक्रम में नये विषयों को जोड़ने पर बल दिया, ताकि शिक्षा रोजगारपरक बन सके. वीसी प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि टॉपर्स इस उपलब्धि को अंतिम नहीं शुरुआत मानें, तभी आप हर क्षेत्र में आगे बढ़ पायेंगे. डीसी मुकेश कुमार ने शिक्षा को इकलौता माध्यम बताया, जिससे कोई व्यक्ति अपनी जिंदगी बदल सकता है. समारोह में अतिथियों का स्वागत प्रभात खबर देवघर के बिजनेस हेड बादलचंद्र गोरायं ने तथा धन्यवाद ज्ञापन आनंद जायसवाल ने किया.
कुलपति व उपायुक्त ने भी दिया सम्मान
बच्चों ने साबित किया शिक्षा में हम पिछड़े नहीं
दुमका में आयेगी शिक्षा की क्रांति
मंत्री रंधीर सिंह ने भिजवाया संदेश : प्रभात खबर का प्रयास सराहनीय

Next Article

Exit mobile version