10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरियों की सुविधा पहली प्राथमिकता

कृषि मंत्री रणधीर सिंह पहुंचे बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में, पूजा अर्चना के बाद प्रेस वार्ता में कहा देवघर से बासुकिकनाथ तक सड़क किनारे होगी लाइटिंग बासुकिनाथ : झारखंड सरकार में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने सोमवार को बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर पंडितों ने उन्हें विधि विधान पूर्वक पूजा-आरती […]

कृषि मंत्री रणधीर सिंह पहुंचे बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में, पूजा अर्चना के बाद प्रेस वार्ता में कहा

देवघर से बासुकिकनाथ तक सड़क किनारे होगी लाइटिंग
बासुकिनाथ : झारखंड सरकार में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने सोमवार को बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर पंडितों ने उन्हें विधि विधान पूर्वक पूजा-आरती करायी. पूजा के उपरांत वन विभाग बासुकिनाथ के विश्रामागार में मंत्री ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बासुकिनाथ के सर्वांगीन विकास के लिए श्राइन बोर्ड की बैठक में कई निर्णय लिये गये हैं. उन्होंने मंदिर में तैयारी का औपचारिक निरीक्षण भी किया.
उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक बादल पत्रलेख ने नप में भव्य अतिथिशाला, पुलिस के ठहरने के लिए पुलिस बैरक, स्थायी रूप से अग्निशमन की गाड़ी की मांग को रखा. राज्य सरकार ने सभी मांगों को पूरा कराने पर अपनी सहमति दी है. मंत्री ने बताया कि नोनीहाट-बासुकिनाथ-हरिपुर फोर लेन रोड बनाया जायेगा. विभाग द्वारा भूमि अधिग्रहण का आदेश भी दिया गया है. मेले में देवघर से बासुकिकनाथ तक रोड किनारे लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था की जायेगी. मंत्री ने कहा कांवरियों की सुविधा पहली प्राथमिकता होगी. मौके पर बाबूजी पत्रलेख, पप्पु दर्वे, छोटू साह, पिंटू पंडा, बंटी राव, यमुना पत्रलेख, विधायक प्रतिनिधि कुंदन पत्रलेख, अमरनाथ, सेतु भगत आदि उपस्थित थे.
किसानों को सशक्त किये बिना राज्य को सशक्त बनाना संभव नहीं :रणधीर
कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने का कि किसानों को सशक्त किये बिना राज्य को सशक्त बनाना संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि किसानों को सशक्त करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गयी है. 500 बीज ग्राम बनाया गया है. इस वित्तीय वर्ष में एक हजार बीज ग्राम बनाया जायेगा. राज्य के किसानों को बेहतर किस्म का बीज उपलब्ध कराया जायेगा. 25 लाख किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि 25 लाख किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 31 जुलाई तक फसल बीमा कराया जायेगा. 25 हजार पंपसेट राज्य के किसानों के बीच वितरण किया जायेगा. पंप सेट वैसे किसानों को मिलेगा जिसके पास अपना सिंचाई कूप, डोभा एवं तालाब हो.दुमका में दो हजार किसानों को पंपसेट मिलेगा. स्वयं सहायता समूह को ट्रैक्टर दिया जायेगा. मंत्री ने बताया कि आनेवाले दिनों में किसानों के हित में बड़ा निर्णय लिया जायेगा.
दुग्ध क्रांति आयेगी
कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य में दुग्ध क्रांति लायी जायेगी. इसके लिए 90 प्रतिशत के अनुदान पर बीपीएल परिवार को दो गाय दिया जायेगा. राज्य के 50 हजार बीपीएल परिवार को 90 प्रतिशत अनुदान पर दो गाय दिया जा रहा है. इसमें दस प्रतिशत मेधा डेयरी सहयोग करेगा. दुग्ध शीतकेंद्र भी बनाया जायेगा. मंत्री रणधीर सिंह ने बताया कि राज्य के एक सौ प्रखंड में सिंगल विंडो सिस्टम के तहत कार्यालय खुलेगा.
किसान जैविक खेती करें
कृषि मंत्री ने बताया कि एक सौ पंचायतों में जैविक खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया जायेगा. उसे इसके लिए जागरूक कर बनाने की विधि बताया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जैविक भारत के सपने को पुरा कराना है.
सहकारी बैंक का 128 नया शाखा खुलेगा : झारखंड स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड का 128 नया शाखा खोला जायेगा. इसमें नबार्ड एक हजार करोड़ रुपये का सहयोग दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें