युवती को जलाकर मारने के मामले में एफआइआर

शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पोखरिया के लखींद्र देहरी व उसकी पहली पत्नी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया. साथ ही दोनों की गिरफ्तारी की कोशिश तेज कर दी गयी है. लखींद्र देहरी ने दो शादी की थी. पहली पत्नी के रहते उसने दूसरी शादी लगभग डेढ़ महीने पहले ही की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 5:48 AM

शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पोखरिया के लखींद्र देहरी व उसकी पहली पत्नी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया. साथ ही दोनों की गिरफ्तारी की कोशिश तेज कर दी गयी है. लखींद्र देहरी ने दो शादी की थी. पहली पत्नी के रहते उसने दूसरी शादी लगभग डेढ़ महीने पहले ही की थी. दूसरी पत्नी बिजली रानी को केरोसिन डालकर जला देने और उसकी हत्या करने के आरोप में मृतका की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मृतका की मां अमड़ापाड़ा निवासी कमली पहाड़िन ने बताया कि तीन माह पूर्व उसकी बेटी धान काटने पश्चिम बंगाल गई थी. जहां पोखरिया के लखींद्र देहरी से उसकी दोस्ती हो गयी. वहीं से लखींद्र देहरी शादी का प्रलोभन देकर उसे घर ले आया था. शनिवार को दामाद ने फोन पर बताया गया कि उसकी बेटी बीमार है. पोखरिया पहुंचने पर देखा कि उसकी बेटी को जली हुई अवस्था में मृत पड़ी है. थाना में कमली ने दामाद और बेटी की सौतन के विरुद्ध कांड संख्या 62/17 में भादवि के धारा 302/34 के तहत मामला दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version