जेवीएम कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की रिहाई की मांग किसानों के तमाम कर्ज माफ करने, बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज को चालू कराने की मांग की सरैयाहाट : पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की रिहाई व क्षेत्र की जन समस्याओं के निदान की मांग को लेकर झारखंड विकास मोरचा के स्थानीय कार्यकर्ता दो दिवसीय धरने पर बैठ गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 5:48 AM

पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की रिहाई की मांग

किसानों के तमाम कर्ज माफ करने, बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज को चालू कराने की मांग की
सरैयाहाट : पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की रिहाई व क्षेत्र की जन समस्याओं के निदान की मांग को लेकर झारखंड विकास मोरचा के स्थानीय कार्यकर्ता दो दिवसीय धरने पर बैठ गये हैं. धरना व आंदोलन के पहले दिन सोमवार को कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को जोरदार ढंग से रखा और झूठे मुकदमे थोपकर जेल भेजे गये विधायक प्रदीप यादव को अविलंब रिहा करने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार जबरन अडाणी को जमीन दिलाने पर तूली हुई है. इसलिए आंदोलन के अगुवा नेता को जेल में डाल दिया गया है. कार्यकर्ताओं ने किसानों के तमाम कर्ज को माफ करने, बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज को चालू कराने,
बढ़े हुए बिजली बिल को वापस लेने, मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त कराने तथा किसानों को उचित मूल्य पर खाद बीज मुहैया कराने की मांग की. मौके पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, रामदिवस जायसवाल, विनोद यादव, सुबोध यादव, धीरेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, दीपक कुमार, मतीन अंसारी, नरेश यादव, श्रीपति यादव, प्रभु दयाल शर्मा, दीपनारायण मंडल, करीम अंसारी, अहमद अंसारी, उपेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version