अवैध क्रशर संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज
शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के मकड़ापहाड़ी, सरसडंगाल, निझौर व घाट हरिपुर के आठ क्रशर इकाईयों के विरुद्ध जिला खनन पदाधिकारी श्याम नंदन विद्यार्थी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में जिला खनन पदाधिकारी श्री विद्यार्थी ने बताया कि दो जुलाई को अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाश झा के नेतृत्व मे खनन टॉस्क फोर्स के द्वारा […]
शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के मकड़ापहाड़ी, सरसडंगाल, निझौर व घाट हरिपुर के आठ क्रशर इकाईयों के विरुद्ध जिला खनन पदाधिकारी श्याम नंदन विद्यार्थी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में जिला खनन पदाधिकारी श्री विद्यार्थी ने बताया कि दो जुलाई को अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाश झा के नेतृत्व मे खनन टॉस्क फोर्स के द्वारा उक्त क्रशर इकाईयों की जांच की गयी.
जिसमें बिना खनिज भंडारण अनुज्ञप्ति प्राप्त किये अवैध रूप से क्रशर का संचालन करते हुए मकड़ापहाड़ी मे मेसर्स मां स्टोन वर्क्स के प्रोपराइटर नजरुल अंसारी, दूसरी क्रशर इकाई हरनाकुंडी रोड दुमका के मधुरेंद्र झा, सुरेंद्र झा व मुकेश कुमार, तीसरी क्रशर इकाई निश्चिंतपुर रामपुरहाट के खुर्शीद आलम, मेसर्स शिव दुर्गा स्टोन वर्क्स के प्रोपराइटर सरसडंगाल के गंगाधर साहा, सरसडंगाल मे कसाईपाड़ा, रामपुरहाट के अकबर शेख, मेसर्स भगवती स्टोन वर्क्स के पार्टनर सरसडंगाल के नीरज कुमार भगत, घाट हरिपुर मे मेसर्स जय मां दुर्गा स्टोन वर्क्स के पार्टनर सरसडंगाल के भरत प्रसाद भगत व मेसर्स मां मौलिखा स्टोन के प्रोपराइटर रामपुरहाट के अजित कुमार गुप्ता पाया गया.
थाना मे उपरोक्त 8 क्रशर इकाईयों के विरुद्ध कांड संख्या 63/17 मे भादवि की धारा 379 , झारखंड खनिज विक्रेता नियमावली 2007 के 3/8 एव झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 के 4/54 के तहत मामला दर्ज किया गया.