हाइटेंशन तार की चपेट में आने से किसान जख्मी, मवेशी मरा

मसलिया : प्रखंड के सापचाला पंचायत अंतर्गत पाथराबाद गांव में शुक्रवार की सुबह ग्यारह हजार हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गयी. वहीं किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि पाथराबाद गांव के 52 वर्षीय किसान बुसु सोरेन शुक्रवार की सुबह पांच बजे हल जोतने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 8:56 AM
मसलिया : प्रखंड के सापचाला पंचायत अंतर्गत पाथराबाद गांव में शुक्रवार की सुबह ग्यारह हजार हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गयी. वहीं किसान गंभीर रूप से घायल हो गया.
ग्रामीणों ने बताया कि पाथराबाद गांव के 52 वर्षीय किसान बुसु सोरेन शुक्रवार की सुबह पांच बजे हल जोतने के लिए अपने मवेशी को लेकर खेत जा रहा था. अचानक ग्यारह हजार हाइटेंशन तार टूटकर मवेशी के ऊपर बीच सड़क में ही गिर गया. मवेशी को बचाने के लिए बुसु हल में बंधे मवेशी को खोलने का प्रयास करने लगा. जिससे वह भी चपेट में आकर घायल हो गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल बुसु सोरेन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. पर चिकित्सक नहीं रहने के कारण उसका इलाज शुरू नहीं हो पाया था. हालांकि बुसु अस्पताल में भरती है.

Next Article

Exit mobile version