डकैती की योजना बनाते देसी कट्टे के साथ तीन गिरफ्तार
सरैयाहाट : थाना क्षेत्र के भलुआ मोड़ के निकट पुलिस ने डकैती की योजना बनाकर लूटपाट के लिए जा रहे मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधकर्मियों को धर दबोचा है. गिरोह के तीन अन्य अपराधकर्मी मोटरसाइकिल से भाग निकले. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक लोडेड जिंदा कारतूस, 6 एटीएम व तीन […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
July 9, 2017 5:43 AM
सरैयाहाट : थाना क्षेत्र के भलुआ मोड़ के निकट पुलिस ने डकैती की योजना बनाकर लूटपाट के लिए जा रहे मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधकर्मियों को धर दबोचा है. गिरोह के तीन अन्य अपराधकर्मी मोटरसाइकिल से भाग निकले. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक लोडेड जिंदा कारतूस, 6 एटीएम व तीन मोबाइल जब्त किया गया है. जो अपराधी पकड़े गये हैं, उनमें सरैयाहाट थाना अंतर्गत तितमो गांव का धर्मवीर कुमार साह,
बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र मेथीवरण गांव का चंदन कुमार व बौसी थाना क्षेत्र बलथरिया गांव का अनिल मंडल शामिल है. जबकि दूसरे मोटरसाइकिल से तीन अपराधी जो फरार होने में कामयाब रहे, पुलिस को उनका भी हुलिया और ब्योरा मिल गया है. फरार अपराधकर्मियों में सरैयाहाट ककनिंया गांव का रूपेश यादव, बांका जिले के बौसी थाना के कटाईलेटा गांव के पिंटू यादव तथा बांका जिले कटोरिया थाना क्षेत्र मेनिया गांव का राजकुमार यादव शामिल था.
डकैती की योजना बनाते…
लाइन होटल में बैठ कर बना रहे थे योजना : पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगामारनी गांव के निकट कालिका लाइन होटल में कुछ अज्ञात अपराधकर्मी डकैती की योजना बना रहे है. सूचना पाकर सरैयाहाट थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ उक्त होटल में छापेमारी की तो बताया गया कि वे लोग दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर देवघर की ओर चले गये. पीछा करते हुए पुलिस ने भलुआ मोड़ के पीछे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को धर दबोचा, जबकि दूसरा मोटरसाइकिल सवार तीन युवक भागने में सफल रहे. पकड़े गये युवको ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकारा कि वे लोग चोपामोड़ से सारवां जाने वाली सड़क मार्ग स्थित लेटवावरण-देवथर गांव में ज्वेलरी दुकानदार से लूटपाट करते, जो दुकान बंद कर जसीडीह चंडी मोहल्ला जाते हैं.
कटोरिया व जयपुर थाना के कई कांडों में थी चंदन की तलाश : चन्दन कुमार बांका जिले के कटोरिया व जयपुर थाना के कई लूटपाट कांडो में वांछित है. पिछले 27 मार्च 2017 को सोनारायढाडी थाना कांड संख्या-12-2017 के एक लूटपाट के मामले में डहुआ गांव में उसके मां के मामा के घर छापामारी की गयी थी, तब चन्दन वहां से पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया था. पुलिस ने उस वक्त घर से एक पिस्टल, 2 मेगेजिन व लूट की एक मोटरसाइकिल जब्त किया था.
सरैयाहाट
आभूषण व्यवसायी को थी लुटने की योजना
पकड़ाये दोनों आरोपित बांका व बौंसी का रहने वाला
देसी पिस्टल, एक कारतूस, 6 एटीएम व तीन मोबाइल बरामद
चकमा देकर बाइक से तीन फरार, हुई पहचान