आर्थिक तंगी से परेशान 37 वर्षीय युवक ने दी जान

बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत डाक बंगला जरमुंडी के सामने शनिवार अमिन मिस्त्री का 37 वर्षीय पुत्र रामानंद मिस्त्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अपने घर के पीछे पेड़ की डाल से फंदा लगाकर जान दे दी. परिजनों ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण युवक का मानसिक संतुलन कुछ दिनों से ठीक नहीं था.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2017 5:45 AM

बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत डाक बंगला जरमुंडी के सामने शनिवार अमिन मिस्त्री का 37 वर्षीय पुत्र रामानंद मिस्त्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अपने घर के पीछे पेड़ की डाल से फंदा लगाकर जान दे दी. परिजनों ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण युवक का मानसिक संतुलन कुछ दिनों से ठीक नहीं था.

उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पंचायत द्वारा सवा दो लाख रुपये की योजना की स्वीकृति भी मिली हुई थी. लोगों ने बताया कि वह मकान बनाने का काम भी शुरू कर दिया था. सूचना पर एसआइ पीके यादव एवं एएसआइ राजेश पासवान पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा. मृतक अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गया है.

पेड़ की डाल से फंदा लगाकर झूला
परिजनों ने बताया युवक की कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी