10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में भारी बारिश, कई मुहल्ले जलमग्न, बिजली गुल

3 घंटे में 95.2 मिमी रिकार्ड हुआ वर्षापात दुमका : सावन की पहली बारिश में सोमवार को उपराजधानी दुमका का कई इलाका जलमग्न रहा. सुबह तकरीबन तीन घंटे की मूसलधार बारिश कई इलाके के लिए मुसीबत बन गयी. लखीकुंडी-मजिस्ट्रेट कॉलोनी, बक्सीबांध रोड-कालीबाड़ी, गिलानपाड़ा, कुम्हारपाड़ा, राखाबनी जैसे इलाके में दो से तीन फीट पानी का जमाव […]

3 घंटे में 95.2 मिमी रिकार्ड हुआ वर्षापात

दुमका : सावन की पहली बारिश में सोमवार को उपराजधानी दुमका का कई इलाका जलमग्न रहा. सुबह तकरीबन तीन घंटे की मूसलधार बारिश कई इलाके के लिए मुसीबत बन गयी. लखीकुंडी-मजिस्ट्रेट कॉलोनी, बक्सीबांध रोड-कालीबाड़ी, गिलानपाड़ा, कुम्हारपाड़ा, राखाबनी जैसे इलाके में दो से तीन फीट पानी का जमाव हो गया. जल-जमाव की वजह से लोग तीन-चार घंटे तक घरों से नहीं निकल पाये.
दुमका में भारी बारिश…
कुम्हारपाड़ा में तो जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं रहने तथा पुल निर्माण को लेकर सही तरीके से कार्य नहीं किये जाने को लेकर लोगों ने जम कर आक्रोश का इजहार किया.
ब्रेक डाउन हुआ 33000 लाइन
लगातार बारिश की वजह से महारो से महुआडंगाल पावर सब स्टेशन के बीच 33 हजार केवी लाइन हरिपुर के पास ब्रेक डाउन हो गया, इसे दुरुस्त करने में भी बिजली विभाग को काफी वक्त लग गया. सुबह तकरीबन छह बजे से गुल हुई बिजली 3 बजे आयी, पर पुन: चंद मिनट में चली गयी. शाम के बाद बिजली की आपूर्ति सामान्य हो पायी.
नदी व जोरिया भी रही उफान पर
अच्छी व मूसलाधार बारिश की वजह से शहर व आसपास के इलाके में तुरंत नदी-नाले और तमाम जोरिया का भी जलस्तर अचानक से बढ़ गया. इधर खेतों में भी पानी जमा हो जाने से अब किसान दो-चार दिनों में धान रोपनी कर पाने में सफल होंगे. इस वर्ष की यह सबसे अच्छी बारिश मानी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें