23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में वृंदा करात, कहा : फेल है नरेंद्र मोदी की सरकार, अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की जांच होनी चाहिए

दुमका : माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि देश की नरेंद्र मोदी सरकार हर मोरचे पर फेल है. संवाददाताअों से बातचीत में उन्होंने जम्मू-कश्मीर की सालाना अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकवादी हमलों की निंदा की. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की यह कार्रवाई निंदनीय है, कायरतापूर्ण है. वृंदा करात ने कहा […]

दुमका : माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि देश की नरेंद्र मोदी सरकार हर मोरचे पर फेल है. संवाददाताअों से बातचीत में उन्होंने जम्मू-कश्मीर की सालाना अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकवादी हमलों की निंदा की. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की यह कार्रवाई निंदनीय है, कायरतापूर्ण है.

वृंदा करात ने कहा कि आतंकवादियों के मंसूबे को समझना जरूरी है. उनके उद्देश्यों को समझना जरूरी है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार एक असफल सरकार है. उन्होंने कहा कि खुफिया सूचना होने के बावजूद इतनी बड़ी चूक कैसे हो गयी, इसकी जांच होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ेंः सीएनटी पर पीछे हटी सरकार लेकिन इरादा नहीं बदला : वृंदा

पोलित ब्यूरो की सदस्य ने कहा कि यदि देश में अमन-चैन बहाल करना है, तो सरकार को कश्मीर की जनता को विश्वास में लेना होगा. उन्होंने कहा कि विश्व के सामने पाकिस्तान की करतूतों को लाना होगा, तभी आतंकी घटनाअों पर रोक लग पायेगी.

एक सवाल के जवाब में वृंदा करात ने कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव को दलित बनाम दलित की लड़ाई नहीं मानतीं. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के बारे में उन्होंने कहा कि वह उनके व्यक्तित्व पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगी. लेकिन, कोविंद दलित नेता के रूप में नहीं, संघ परिवार की विचारधारा के प्रतीक हैं. इसलिए उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें