रानीश्वर : थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में आंगन में जल जमाव को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. गांव के ही सात लोगों के नाम पर मामला दर्ज किया गया है़ जानकारी के अनुसार गांव के मनोज बाउरी के लिखित शिकायत पर बुधन बाउरी, प्रसेनजीत बाउरी, दीपक बाउरी, राजू बाउरी, सिमाई बाउरी, दीजने बाउरी, दयाल बाउरी पर मामला दर्ज किया गया है़ मनोज बाउरी व सभी आरोपित का एक ही आंगन है़ आंगन में वर्षा का जल जमाव को लेकर कहा सुनी होते होते मारपीट की घटना घटी है़ मारपीट की घटना सोमवार रात की बताया जा रहा है़ घायल मनोज को इजाल के लिए पहले सीएचसी रानीश्वर में भरती कराया गया. जहां से सिउड़ी रेफर कर दिया गया है़ मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है़
मामूली विवाद में मारपीट, सात पर प्राथमिकी
रानीश्वर : थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में आंगन में जल जमाव को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. गांव के ही सात लोगों के नाम पर मामला दर्ज किया गया है़ जानकारी के अनुसार गांव के मनोज बाउरी के लिखित शिकायत पर बुधन बाउरी, प्रसेनजीत बाउरी, दीपक बाउरी, राजू बाउरी, सिमाई बाउरी, दीजने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है