स्थानांतरण पर सीओ को दी गयी विदाई
अंचल कर्मियों ने मिलकर दैनिक उपयोग की सामग्री भेंट की दलाही : विकास भवन सभागार में बुधवार को अंचलाधिकारी परमेश्वर मुंडा के स्थानान्तरण पर बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया़ बीडीओ नरेश रजक ने अंचलाधिकारी परमेश्वर मुंडा को माला पहनाकर सम्मानित किया़ सभी अंचल कर्मियों ने मिलकर दैनिक उपयोग की सामग्री […]
अंचल कर्मियों ने मिलकर दैनिक उपयोग की सामग्री भेंट की
दलाही : विकास भवन सभागार में बुधवार को अंचलाधिकारी परमेश्वर मुंडा के स्थानान्तरण पर बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया़ बीडीओ नरेश रजक ने अंचलाधिकारी परमेश्वर मुंडा को माला पहनाकर सम्मानित किया़ सभी अंचल कर्मियों ने मिलकर दैनिक उपयोग की सामग्री भेंट कर भावभीनी विदाई दी. मौके पर अंचलाधिकारी श्री मुंडा ने कहा कि 9 माह के पदस्थापन काल में सभी कर्मी ने टीम भावना से काम कर मसलिया को जिला में अव्वल बनाया़
मौके पर बीडीओ श्री रजक ने अंचलाधिकारी के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान सभी काम समय पर पुरा हुआ़ बीडीओ श्री रजक ही अब सीओ के अतिरिक्त प्रभार पर रहेंगे. विदाई समारोह मे अंचल निरिक्षक शिशिर चक्रवर्ती, प्रधान लिपिक प्रकाश राम, लिपिक गणेश माझि, हरेकृष्ण राय, तनवीर आलम, अभिषेक अम्बष्ट, धनेश्वर राय, सुबोधन मुर्मू, विमल मंडल, संदीप कुमार, गीता टुडू, आदि उपस्थित थे.