शिक्षा व सुरक्षा होगा मुद्दा

सिमरिया : लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न दलों के उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. शनिवार को प्रभात खबर ने भी चुनाव चौपाल लगा कर महिला मतदाताओं की राय जानने की कोशिश की़ जेके चिल्ड्रेन एकेडमी में आयोजित इस कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2014 2:43 AM

सिमरिया : लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न दलों के उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. शनिवार को प्रभात खबर ने भी चुनाव चौपाल लगा कर महिला मतदाताओं की राय जानने की कोशिश की़ जेके चिल्ड्रेन एकेडमी में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने विचारों को रखा़ शिक्षा व सुरक्षा पर विशेष ध्यान देनेवाले प्रत्याशी को सांसद के रूप में चुनने की बात कह़ी़ रेखा पाठक ने कहा कि वैसे प्रत्याशी को वोट देंगी, जो अपराधी चरित्र का न हो.

शिक्षा व महिलाओं की सुरक्षा के लिए कारगर कदम उठाय़े रूबी सिंह ने कहा कि वैसे प्रत्याशी को वोट देंगी, जो बीएड कॉलेज खुलवा कर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराये. साथ ही गरीब बच्‍चा ों की पढ़ाई को लेकर गंभीर हो़ सुमन देवी ने कहा कि वह वैसे प्रत्याशी को प्राथमिकता देंगी, जो महिलाओं की समस्या पर विशेष ध्यान दे.

सड़क व बिजली की समस्या दूर कराये. श्रुति ज्योत्सना ने कहा कि नारियों को उसका हक व अधिकार दिलानेवाले व क्षेत्र की आवाज उठाने वाले प्रत्याशी को वोट देंगी. मौसमी कुमारी ने कहा कि ईमानदारी पूर्वक जनता का काम करनेवाले प्रत्याशी को अपना वोट दूंगी. प्रीति कुमारी ने कहा कि स्वच्छ छवि व भ्रष्टाचार पर रोक लगानेवाले व महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करानेवाले व्यक्ति को वोट दूंगी. प्रिया कुमारी ने कहा कि योग्य, कर्मठ व सभी लोगों को साथ लेकर चलने वाले प्रत्याशी को वोट दूंगी. जो क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, पानी, सड़क व बिजली की समस्या दूर करे.

Next Article

Exit mobile version