ट्रक व पिकअप में टक्कर, एक घायल
काठीकुंड : दुमका-पाकुड मुख्य मार्ग पर चंद्रपुरा गांव के नजदीक ट्रक और पिकअप की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना रविवार को हुई,जब दुमका की तरफ से आ रही पिकअप वाहन मछली का जीरा लाने बंगाल के मोरारोई शहर जा रही थी. उसी क्रम में विपरीत दिशा से आ […]
काठीकुंड : दुमका-पाकुड मुख्य मार्ग पर चंद्रपुरा गांव के नजदीक ट्रक और पिकअप की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना रविवार को हुई,जब दुमका की तरफ से आ रही पिकअप वाहन मछली का जीरा लाने बंगाल के मोरारोई शहर जा रही थी. उसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही गिट्टी लदे ट्रक से आमने सामने टक्कर हो गयी,जिसमे पिकअप में बैठे मजदुर भागलपुर के पुनसिया निवासी जयराम मंडल को गंभीर चोट आयी. सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घायल को इलाज के लिए रिंचि अस्पताल ले गया और दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया.