जीत के प्रति हैं आश्वस्त
दुमका : झामुमो प्रत्याशी के रूप में दुमका संसदीय क्षेत्र से नामांकन करने वाले सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि वे जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा: हमने अलग राज्य के लिए लंबा संघर्ष किया. राज्य दिलाया. जनता ने हमें अपना जन प्रतिनिधि चुना, तो हमेशा जनता के हित और विकास के […]
दुमका : झामुमो प्रत्याशी के रूप में दुमका संसदीय क्षेत्र से नामांकन करने वाले सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि वे जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा: हमने अलग राज्य के लिए लंबा संघर्ष किया. राज्य दिलाया. जनता ने हमें अपना जन प्रतिनिधि चुना, तो हमेशा जनता के हित और विकास के लिए काम किया. अब भी काम करना चाहते हैं.
लोगों को सरकारी मदद मिले, गांव-समाज का विकास हो. हर घर के बेटा-बेटी पढ़े. नौजवानों को रोजगार मिले. श्री सोरेन ने कहा कि राज्य में खनिज संपदा की कोई कमी नहीं है. हम इस मामले में सबसे समृद्ध है. कहीं भी हमारे झारखंड जैसा खनिज संपदा नहीं है. बावजूद हम गरीब हैं. हमें अपने यहां के संसाधनों की उपलब्धता के मुताबिक विकास करना चाहिए. हम जागरुक रहेंगे, तो हमारी खनिज संपदा को दूसरे लोग नहीं ले जा सकेंगे.
पहुंचे थे टाना भगत
दुमका : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के नामांकन के दौरान छोटानागपुर क्षेत्र से बड़ी संख्या में टाना भगत पहुंचे हुए थे. इन टाना भगतों ने अपने साथ लाये पारंपरिक वाद्ययंत्र और घंटी बजाकर उस वक्त श्री सोरेन का स्वागत किया, जब वे नोमिनेशन करने समाहरणालय पहुंचे. वहां से निकलने के बाद भी वाद्ययंत्र गूंजते रहे.